Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sidhu Moose Wala father claims harassment by Punjab government after born of new baby

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने पंजाब सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मैं यहीं का हूं और आप मुझे…

Sidhu Moosewala Father Post: दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता ने पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़िए क्या है पूरा मामला।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 March 2024 06:58 AM
share Share

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। बलकौर सिंह ने पोस्ट के जरिए पंजाब सरकार पर उनकी खुशी में विघ्न डालने का आरोप लगाया है। बलकौर सिंह का कहना है कि जब से उनके दूसरे बेटे का जन्म हुआ है तब से भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार उन्हें परेशान कर रही है। याद दिला दें, दिवंगत गायक के निधन के दो साल बाद उनकी माता चरण कौर सिंह ने 17 मार्च के दिन दूसरे बच्चे को जन्म दिया है।

क्या बोले बलकौर सिंह?

मंगलवार को बलकौर सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “वाहेगुरु के आशीर्वाद के कारण, हमें अपना शुभदीप (दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला का नाम) वापस मिल गया। लेकिन, सरकार सुबह से मुझे परेशान कर रही है, मुझसे बच्चे के दस्तावेज पेश करने के लिए कह रही है। वे मुझसे कह रही है कि मैं ये बात साबित करूं कि ये बच्चा वैध है।” बता दें, बलकौर सिंह और चरण कौर सिंह ने बच्चे को जन्म देने के लिए आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) का इस्तेमाल किया है। हालांकि, बलकौर सिंह ने इसका जिक्र नहीं किया।

सरकार क्यों मांग रही है दस्तावेज?

दरअसल, तीन साल पहले सरकार सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) अधिनियम लेकर आई थी। इस अधिनियम के जरिए सरकार ने आईवीएफ प्रक्रिया के लिए एक आयु सीमा तय की थी। अधिनियम के तहत 21-50 वर्ष की महिलाएं और 21-55 वर्ष के पुरुष ही आईवीएफ का इस्तेमाल कर सकते हैं। किंतु इंटरनेट पर सिद्धू मूसेवाला की माता की आयु 58 वर्ष बताई जा रही है।

क्या बोले सिद्धू मूसेवाला के पिता?

बलकौर सिंह ने कहा, “मैं सरकार, विशेषकर मुख्यमंत्री भगवंत मान से अनुरोध करना चाहता हूं कि सभी उपचारों को समाप्त करने की अनुमति दी जाए। मैं यहीं का हूं और आप मुझे (पूछताछ के लिए) जहां भी बुलाएंगे, मैं आ जाऊंगा।” बलकौर सिंह ने ये भी कहा कि उन्होंने सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया है और जल्द ही सभी दस्तावेज पेश करेंगे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें