Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shekhar Suman Son Kangana Ranaut ex Adhyayan Suman on struggle There were days I did not want to live Heeramandi

जीना नहीं चाहता था, स्ट्रगल के दिनों को याद कर भावुक हुए अध्ययन सुमन, बोले-खुद को आईने में देखता था और कहता…

  • Adhyayan Suman Struggle Days: कंगना रनौत के एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 April 2024 08:39 PM
share Share
Follow Us on

शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन जल्द ही संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ में नजर आने वाले हैं। ‘हीरामंडी’ के प्रमोशन के दौरान अध्ययन भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संजय लीला भंसाली की "हीरामंडी" के साथ ही उनके स्ट्रगल के दिन खत्म हो जाएंगे। इतना ही नहीं, अध्ययन ने इंटरव्यू के दौरान अपने जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव पर भी बात की। अध्ययन ने कहा कि उनकी जिंदगी में ऐसे भी दिन आए जब वह जीना नहीं चाहते थे।

बहुत कठिन थे ये 15 साल- अध्ययन 

अध्ययन ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, “साल 2009 से लेकर 2024 तक, ये 15 साल बहुत कठिन थे। इन 15 सालों में ऐसे भी दिन आए जब मैं टूट गया था, ऐसे भी दिन आए जब मैं हार मान लेना चाहता था और प्रोफेशन बदलना चाहता था, ऐसे भी दिन आए जब मैं शायद जीना ही नहीं चाहता था। मुझे नहीं पता बस घर से भाग जाना चाहता था।”

सवालों के जवाब ढूंढ रहा था- अध्ययन

अध्ययन ने आगे कहा, “दरअसल मैं कुछ सवालों के जवाब ढूंढ रहा था, लेकिन मुझे उनके जवाब मिल नहीं रहे थे, जैसे कि मैं ही क्यों और ऐसा मेरे साथ ही क्यों हो रहा है? मुझे नहीं लगता कि कोई भी इनके जवाब दे पाता। मेरे मां-बाप के प्यार और खुद की काबिलियत पर मेरे यकीन की वजह से मैं इससे बाहर निकल पाया। मैं हर दिन खुदको आईने में देखता था और कहता था, “आप जानते हैं, यह कठिन है, लेकिन आपको बस वही करना हैं जो आप करना चाहते हैं।” बता दें, संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ 1 मई के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें