Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shaitaan Trailer Ajay Devgn R Madhvan Movie Trailer Is Out Watch Video

Shaitaan Trailer: अजय की 'बेटी' का शैतान ने कर लिया वशीकरण, देखती रह गई मां, जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर ट्रेलर

अजय देवगन, आर माधवन की फिल्म शैतान में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है। दोनों की फिल्म शैतान का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें अजय और माधवन की परफॉर्मेंस आपका दिल जीत लेगी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Feb 2024 01:28 PM
share Share
Follow Us on

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म शैतान का ट्रेलर रिलीज हो गया है और मानना पड़ेगा कि ट्रेलर फिल्म के नाम नाम को पूरा जस्टिफाई करता है। ट्रेलर की शुरुआत होती है एक वॉइस ओवर से कि वो उसे मार डालेगा, वो जबरदस्ती हमारे घर घुस आया। वो मेरी बेटी को मार डालेगा। प्लीज उसे बचा लीजिए। इसके बाद दिखाया जाता है कि आर माधवन, अजय देवगन के घर आते हैं। वह फोन चार्ज के बहाने से आते हैं, लेकिन इसके बाद कहानी में जबरदस्त टर्न आता है। आर माधवन, अजय की बेटी को हिप्नोटाइज कर देते हैं और उसके बाद अजय की बेटी वही करती है जो माधवन कहते हैं।

जबरदस्त एक्शन और थ्रिल

हालांकि बाद में पता चलता है कि माधवन कोई आम इंसान नहीं बल्कि काली शक्ति की मदद से उनकी जिंदगी में तूफान लेकर आया है। ट्रेलर जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिल से भरा है। इसके साथ ही इसमें हॉरर का परफेक्ट तड़का है जिससे आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। ट्रेलर शेयर कर अजय ने लिखा, नर्क घर आ गया शैतान के साथ।

ट्रेलर को किया जा रहा पसंद

ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और सभी इसकी तारीफ कर रहे हैं। फैंस अब इस फिल्म को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। फिल्म 8 मार्च 2024 को रिलीज होगी। बता दें कि इस फिल्म के जरिए ज्योतिका बॉलीवुड में 25 साल बाद वापसी कर रही हैं। उन्होंने फिल्म डोली सजा के रखना से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वह तमिल फिल्मों में काम करने लगीं। साल 2001 में फिल्म लिटल जॉन के जरिए उन्होंने वापसी की थी और अब वह इस साल शैतान फिल्म में दिखेंगी।

 

जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्मस और पनोरमा स्टूडियोज द्वारा शैतान को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने प्रोड्यूस किया है। वहीं विकास बहल ने फिल्म को डायरेक्ट किया है।

एपिसोड की शुरुआत होती है अनुपमा से जिसे पता चलता है कि तोषू और अनुज एक-दूसरे से मिले हैं। वहीं तोषू सपने देखने लगता है कि वह अनुज कपाड़िया की कंपनी में काम करेगा तो बहुत पैसे कमाएगा।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें