Shaitaan Day 3: शैतान के तोड़ा रेड और सिंघम जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड; अपने वश में किया बॉक्स ऑफिस
Shaitaan Day 3 Box Office Collection: ‘शैतान’ ने पहले वीकेंड पर ‘दृश्यम’, ‘रेड’, ‘सिंघम’ जैसी कई सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस को अपने पश में कर लिया है। फिल्म को रिलीज हुए अभी तीन दिन ही हुए हैं और इन तीन दिनों में ही ‘शैतान’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इतना ही नहीं, ‘शैतान’ ने अजय देवगन के करियर की 10 से भी ज्यादा फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। चलिए आपको बताते हैं कि अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ने तीसरे दिन और पहले वीकेंड पर कितने करोड़ रुपये की कमाई की है।
तीसरे दिन कमाए इतने करोड़
पहले दिन फिल्म ने 14.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। दूसरे दिन 18.75 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे दिन 20.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यानी फिल्म ने तीन दिन में 54 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। बता दें, फिल्म का कुल बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म का पहले वीकेंड पर 54 करोड़ रुपये की कमाई करना बहुत अच्छा माना जा रहा है।
पहले वीकेंड पर तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
'शैतान' ने बॉक्स ऑफिस पर 'रेड', 'सिंघम' और 'दृश्यम' जैसी फिल्मों काे पछाड़ दिया है। जहां ‘शैतान’ ने वीकेंड पर 54 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं ‘रेड’ ने 41.01 करोड़ रुपये, ‘सिंघम’ ने 30.98 करोड़ रुपये और ‘दृश्यम’ ने 23.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। बता दें, नीचे दी गई लिस्ट में से सिर्फ ‘हिम्मतवाला’ और ‘सत्याग्रह’ फ्लॉप रही थीं। बाकी सारी फिल्में हिट साबित हुई थीं।
- शैतान - 54 करोड़ रुपये
- बादशाहो - 43.30 करोड़ रुपये
- बोल बच्चन - 43.10 करोड़ रुपये
- रेड - 41.01 करोड़ रुपये
- भोला - 40.40 करोड़ रुपये
- गंगूबाई काठियावाड़ी - 39.12 करोड़ रुपये
- सत्याग्रह - 39.12 करोड़ रुपये
- दे दे प्यार दे - 38.54 करोड़ रुपये
- राजनीति - 33.63 करोड़ रुपये
- गोलमाल 3 - 33.58 करोड़ रुपये
- हिम्मतवाला - 31.1 करोड़ रुपये
- सिंघम - 30.98 करोड़ रुपये
- दृश्यम- 23.05 करोड़ रुपये
(नोट: ये डेटा बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट से लिया गया है।)