Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़ShahRukh Khan has 17 phones is mostly travelling and running an empire reveals Vivek Vaswani

Shahrukh Khan: एक या दो नहीं, शाहरुख खान के पास हैं 17 फोन्स; विवेक वासवानी बोले- मैंने उन्हें कॉल किया था लेकिन…

Shahrukh Khan: विवेक वासवानी ने दावा किया है कि बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान के पास 17 फोन्स हैं। पढ़िए और क्या बोले विवेक।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 Feb 2024 09:49 PM
share Share
Follow Us on

शाहरुख खान को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता-निर्माता विवेक वासवानी लाए थे। उन्होंने ने ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख की एंट्री प्लान की थी और स्ट्रगल के दिनों में उन्हें अपने घर पर रहने की अनुमति दी थी। हालांकि, अब शाहरुख और विवेक एक-दूसरे से बात नहीं करते हैं। विवेक ने दावा है किया कि पिछले चार साल से दोनों की मुलाकात तक नहीं हुई है। विवेक ने ये भी बताया कि 'जवान' की सक्सेस के बाद जब उन्होंने शाहरुख को कॉल किया था तब क्या हुआ था।

सुहाना को डायरेक्ट करना चाहते हैं विवेक

विवेक वासवानी ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी आखिरी बार शाहरुख से मुलाकात चार साल पहले उनके जन्मदिन पर हुई थी। विवेक बोले, 'हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं है। हम न बात करते हैं और न मिलते हैं। लेकिन, जब मिलते हैं तो ऐसा लगता ही नहीं कि सालों से नहीं मिले हैं।" विवेक ने कहा कि वह शाहरुख की बेटी सुहाना को फिल्म में डायरेक्ट करना चाहते हैं।

शाहरुख ने बच्चों से मिलवाया

विवेक ने कहा, “मुझे लगता है कि सुहाना में बहुत क्षमता है। मौजूदा एक्ट्रेसेस से ज्यादा प्रतिभा है। जब साल 2018 में शाहरुख ने जन्मदिन की पार्टी रखी थी तब उन्होंने मुझे कॉल किया था। कहा था, सर, मैं चाहता हूं कि आप मेरे बच्चों से मिलें। मैं गया और मुझे उनकी पार्टी में खूब मजा आया।”

चार साल बाद किया कॉल तो क्या हुआ?

पिछले चार सालों में आपने अपने दोस्त को फोन क्यों नहीं किया? इसका जवाब देते हुए विवेक ने कहा, “उनके (एसआरके) पास 17 फोन्स हैं। लेकिन, मेरे पास उनका एक ही नंबर है। जवान के बाद मैंने उन्हें कॉल किया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। जब मैं शॉवर में था तब उन्होंने कॉल बैक किया था, लेकिन तब मैं नहीं उठा पाया। वह हर समय ट्रेवल करते रहते हैं। उनके ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं। वह एक साम्राज्य चला रहे हैं। इसलिए मैं समझता हूं।"

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें