Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shahid Kapoor Slams Bollywood Camp Says I Hate Being Bullied Now If Someone Do Than He Will Get Reply From Me

शाहिद कपूर ने बॉलीवुड कैम्प पर साधा निशाना कहा- मुझे अब परेशान किया तो मैं...

शाहिद कपूर ने इंडस्ट्री के उन लोगों पर निशाना साधा है जो इंडस्ट्री के होकर बाहर से आए लोगों को यहां काम करने नहीं देते हैं। एक्टर ने अपने खुद का एक्सपीरियंस भी शेयर किया और बताया कि अब अगर कोई उन्हें परेशान करेगा तो वह क्या करेंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Feb 2024 07:04 AM
share Share
Follow Us on

शाहिद कपूर उन एक्टर्स में से हैं जो बिना मतलब के किसी भी मुद्दे पर कमेंट नहीं करते हैं। अब एक्टर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर मुद्दे इनसाइडर और आउटसाइडर को लेकर बात की। शाहिद ने इंडस्ट्री के कैम्प कल्चर के खिलाफ बोलते हुए कहा कि मैं अपने साथ के इंडस्ट्री के लोगों से यही कहूंगा कि बाहर से आ रहे लोगों को काम करने दो और उन्हें नीचा नहीं दिखाना चाहिए। एक्टर ने अपना भी एक्सपीरिंस शेयर किया है जो उनके साथ हुआ।

शाहिद नहीं जुड़े किसी कैम्प से

शाहिद ने नेहा धूपिया के शो नो फिल्टर में कहा कि वह अपने करियर में कभी किसी कैम्प का हिस्सा नहीं रहे हैं। वह बोले, 'शायद मेरे में वो क्वालिटी ना रही हो कि मैं कैम्प से जुड़ सकूं। पहले मैं दिल्ली में रहता था और जब मुंबई आया तो यहां मुझे मेरी क्लास में एक्सेप्ट नहीं किया गया। मैं आउटसाइडर था और मेरे बोलने का तरीका अलग था। मुझे काफी समय तक गलत ट्रीट किया गया था। हम रेंट पर रहते थे इसलिए हर 11 महीने में हम शिफ्ट हो जाते थे।'

इंडस्ट्री पर शाहिद का निशाना

शाहिद ने आगे कहा, 'मैं फिर श्यामक दावर से मिला और वहां मुझे फाइनली एक्सेप्ट कर लिया गया और मेरे अपने ग्रुप के मेंबर थे। इसके बाद जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आया तो मुझे एहसास हुआ कि यह भी मेरे स्कूल जैसा है। बाहर वाले को आसानी से एक्सेप्ट नहीं करते ये लोग, इनको बड़ी दिक्कत है कि तुम कैसे इंडस्ट्री में घुस हए। तो कई सालों तक आपको इससे डील करना होता है।'

आखिर में शाहिद बोले, 'मुझे लगता है कि जो लोग क्रिएटिव हैं और वे अगर किसी के साथ कुछ अच्छा काम करना चाहते हैं तो करने दो। लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए कि वो आउटसाइडर है तो उसे नीचा दिखाओ। यही होता है इस इंडस्ट्री में। मेरे साथ भी ऐसे ही हुआ था, लेकिन अब आप मुझे परेशान करके देखो। आपको वापस जवाब जरूर मिलेगा।'

शाहिद की फिल्मों की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे। इस फिल्म में कृति सेनन उनके साथ लीड रोल में थीं। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से कुछ खास रिप्पॉन्स नहीं मिला। अब शाहिद फिल्म देवा में नजर आने वाले हैं जो एक्शन और थ्रिल से भरी है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें