Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shahid Kapoor Quit Smoking For Daughter Misha Says One Day I Was Smoking Hiding Her And That Day I Decide To Quit

बेटी की वजह से शाहिद कपूर ने छोड़ी स्मोकिंग, कहा-एक दिन मैं छिपकर कर रहा था स्मोक और…

शाहिद कपूर अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं। बेटी के प्यार की वजह से ही शाहिद कपूर ने अपनी स्मोकिंग की गंदी आदत छोड़ दी और इसके लिए वह काफी खुश भी हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Feb 2024 08:12 AM
share Share
Follow Us on

शाहिद कपूर जितने अच्छे एक्टर हैं उतने ही शानदार वह बेटे, पति और पिता हैं। आप यह कह सकते हैं कि शाहिद एक परफेक्ट फैमिली मैन हैं। वह अपने दोनों बच्चों से बहुत प्यार करते हैं। इसका प्रूफ यह है कि उन्हें जो इतने सालों से स्मोकिंग कि गंदी हैबिट थी, वो उन्होंने बेटी मीशा के लिए छोड़ दी है। शाहिद ने हाल ही में बताया कि आखिर क्यों उन्होंने बेटी की वजह से स्मोकिंग छोड़ी।

क्यों छोड़ी स्मोकिंग

दरअसल, नेहा धूपिया के चैट शो नो फिल्टर नेहा में शाहिद में बताया कि उन्होंने स्मोकिंग क्यों छोड़ी। वह बोले, जब मैं स्मोक करता था, 'मैं अपनी बेटी से छिपकर स्मोक करता था। बस यही वजह है मैंने स्मोकिंग छोड़ दी। मैंने एक दिन सोचा कि मुझे स्मोकिंग की वजह से बेटी से छिपना पड़ रहा है। उस दिन मैंने खुद को बोला कि मैं अब स्मोकिंग हमेशा के लिए छोड़ दूंगा।'

इससे पहले एक इंटरव्यू में जब एक्टर से पूछा गया कि फादरहुड ने उन्हें कैसे चेंज किया इस पर शाहिद का कहना है कि पहले वह जब फिल्म देखते थे तो बच्चों के पॉइंट ऑफ व्यू से देखते थे, लेकिन जैसे ही वह पैरेंटहुड की दुनिया में आए वह अब एक पिता के पॉइंट ऑफ व्यू से फिल्म देखते हैं।

प्रोटेक्टिव पिता हैं शाहिद

जब शाहिद से पूछा गया कि क्या वह प्रोटेक्टिव पिता हैं तो उन्होंने कहा, 'जब भी हम किसी को मिलते हैं जिनका छोटा बेबी होता है तो मैं मीशा को लेकर जाता हूं और बोलता हूं कि बेटा भईया को हैल्लो बोलो। तो मेरा अभी से चालू हो गया है।'

प्रोफेशनल लाइफ

शाहिद की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन लीड रोल में हैं। फिल्म में कृति का रोबॉट का रोल है जिससे शाहिद को प्यार हो जाता है। फिल्म से सभी को काफी उम्मीद थी, लेकिन इसे क्रिटिक्स और दर्शकों से मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। अब वह फिल्म देवा में नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में होंगी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें