Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shahid Kapoor Calls Himself Outsider taunt on Nepo Kids Nepotism Says Travelling in BMW and Buying BMW is not struggle

शाहिद कपूर ने नेपो किड्स पर कसा तंज, कहा- BMW में घूमना और फिर बीएमडब्ल्यू खरीदना स्ट्रगल नहीं होता

Shahid Kapoor on Nepotism: शाहिद कपूर ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया और नेपोटिज्म पर बात की।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 March 2024 10:34 AM
share Share

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर, एक्टर और राइटर पंकज कपूर के बेटे हैं। हालांकि, वह हमेशा अपने आपको आउटसाइडर बताते हैं। क्यों? शाहिद ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए इस सवाल का जवाब दिया है। इतना ही नहीं, शाहिद ने बातों ही बातों में नेपो किड्स पर तंज भी कसा है। शाहिद ने कहा, ‘बीएमडब्ल्यू में बैठकर स्ट्रगल करना और फिर करियर की शुरुआत में दूसरी बीएमडब्ल्यू खरीदने में क्या मजा है?’

नेपो किड्स पर क्या बोले शाहिद?

शाहिद कपूर ने ‘नो फिल्टर नेहा’ के लेटेस्ट एपिसोड में कहा, “हर कोई कहता है कि यह पंकज कपूर का बेटा है और लेकिन क्या आपको पता है इस इंडस्ट्री में कैरेक्टर एक्टर के पास कोई पावर नहीं होती है। सिर्फ बड़ी फिल्मों में काम करने वाले निर्देशकों, निर्माताओं और सुपरस्टार्स के पास ही पावर होती है। अगर आप बीएमडब्ल्यू में बैठकर स्ट्रगल करना शुरू करते हैं और फिर दूसरी बीएमडब्ल्यू खरीद लेते हैं तो इसमें क्या मजा है?"

शाहिद कपूर ने अपने स्ट्रगल पर की बात

शाहिद कपूर ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कहा, “श्यामक (दावर, कोरियोग्राफर) के साथ शुरुआत की थी मैंने। एकदम लास्ट में खड़ा होता था। सुपरस्टार के पीछे खड़े रहना छोड़िए, मैं तो अपने साथ वालों के भी पीछे खड़ा रहता था। पहली लाइन तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की। मुझे ये फैक्ट बहुत पसंद है कि मैंने अपना हर कदम आगे बढ़ाने के लिए मेहनत की है। बीएमडब्ल्यू मैं बैठकर स्ट्रगल करना, स्ट्रगल करना नहीं होता है। स्ट्रगल तो तब होता है जब आपको ट्रेनों में यात्रा करनी पड़ती है, ये सोचना पड़ता है कि फोटोशूट के पैसे कहां से आएंगे।”

वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर ने अपनी अगली फिल्म 'देवा' की शूटिंग शुरू कर दी है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है और इस फिल्म को रोशन एंड्रयूज डायरेक्ट कर रहे हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें