Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shabana Azmi Recalls When Rajesh Khanna Stood In Queue With Dalda Dabba Slept In Vaishno Devi Dharamshala

जब वैष्णो देवी के धर्मशाला में सोए थे राजेश खन्ना, हाथ में डालडा का डिब्बा लेकर खड़े थे लाइन में

शबाना आजमी और राजेश खन्ना 7 फिल्मों में काम कर चुके हैं। दोनों के बीच काफी अच्छा बॉन्ड है। अब शबाना ने राजेश के साथ एक मजेदार किस्से के बारे में बताया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 30 Nov 2024 07:19 PM
share Share
Follow Us on

राजेश खन्ना और शबाना आजमी साथ में फिल्म अवतार में काम कर चुके हैं। यह फिल्म काफी सक्सेसफुल फिल्म थी और इसके जरिए राजेश का बड़ा कमबैक भी हुआ था फ्लॉप फिल्नों के बाद। अवतार को मोहन कुमार ने डायरेक्टर किया था और इसमें एक गाना है चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। अब इस गाने को लेकर शबाना ने एक किस्सा बताया है कि कैसे सुपरस्टार राजेश कुमार डालडा डिब्बा के साथ लाइन में खड़े थे।

शबाना ने रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में बताया कि उस वक्त हेलीकॉप्टर सर्विस नहीं होती थी और उन्हें चलकर मंदिर पहुंचना था। रास्ते में टॉयलेट्स भी नहीं होते थे और काफी मुश्किल सिचुएशन होती थी।

राजेश खन्ना ने उठाए डालडा के डब्बू

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'आप सोचें कि राजेश खन्ना एक सुपरस्टार कैसे लाइन में खड़े होते थे डालडा डिब्बा के साथ। काफी ठंडा होता था उस वक्त। हमें धर्मशाला में फ्लोर में सोना होता था। हमारे पास गद्दे होते थे और 12 लेयर की ब्लैंकेट्स। हम 6 लेयर के ब्लैकेंट का इस्तेमाल करते थे खुद को कवर करने के लिए और तब भी ठंड होती थी। उस टाइम राजेश खन्ना ने ऐसा नहीं कहा कि मैं सुपरस्टार हूं और मैं ऐसा नहीं करूंगा।'

राजेश के साथ फनी इंसिडेंट

इसी दौरान शबाना ने एक फनी इंसीडेंट भी बताया, 'राजेश और मैं अच्छे दोस्त थे। एक बार हम मीडिया से बात कर रहे थे किसी चीज को लेकर। वह आए और हमने देखा कि उनके एंकल पर बैंडेज लगी है। एक पत्रकार ने ये देखा और पूछा कि क्या हुआ आपके पैर में तो राजेश ने तुरंत कहा मैं घोड़े की सवारी कर रहा था एक सीन में और मैं गिर गया। मैं काफी हैरान थी और मैंने पूछा कि मैं तो आपके साथ थी पूरे समय तो आपने घोड़े की सवाली वाला सीन कब किया। उन्होंने टेबल के नीचे मेरे पैर पर किक किया और चुप रहने का इशारा किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं गिर गया था। हमेशा सच बताने की क्या जरूरत थी। मैं उन्हें यह नहीं बताने वाला कि मेरा पैर धोती में फंस गया तो मैं गिर गया। मैं काफी हंसी थी उनकी बात सुनकर।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें