Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sara Ali Khan jokes Gold Being Served With Rotis At Anant Radhika Jamnagar Pre Wedding

अंबानी परिवार ने मेहमानों को रोटी के साथ खाने में परोसा था सोना! अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग पर सारा अली खान बोलीं

अंबानी परिवार के छोटे बेटे के प्री-वेडिंग फंक्शन में क्या किया, सारा अली खान ने बताया। हालांकि सारा की बात सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 June 2024 08:32 PM
share Share
Follow Us on

गुजरात के जामनगर में मार्च महीने में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी हुई, जिसकी काफी चर्चा हुई। कई दिनों तक चले सेलिब्रेशन में देश-दुनिया की तमाम सेलिब्रिटीज पहुंचीं। इसी में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और उनका पूरा परिवार भी शामिल था। प्री-वेडिंग सेरेमनी में सारा अली खान के अलावा उनकी फैमिली से करीना कपूर, सैफ, तैमूर, इब्राहिम और जेह भी मौजूद थे।

सारा ने बताया क्या मिला था

हाल ही में मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में सारा अली खान प्री-वेडिंग की एक मजेदार बात बताई। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मेहमानों को रोटियों के साथ सोना परोसा गया था, जिसे उन्होंने खाया। हर तरफ डायमंड ही डायमंड थे। हालांकि, बाद में सीरियस नोट पर एक्ट्रेस ने बताया कि वह कार्यक्रम बहुत अच्छा, प्यारा, गर्मजोशी भरा, मेहमाननवाजी भरा था। साथ ही, उन्होंने कहा कि वह अनंत के साथ स्कूल गई हैं और राधिका को बड़ा होते हुए देखा है। इंटरव्यू में सारा अली खान ने अंबानी परिवार की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने बहुत गर्मजोशी से सभी का स्वागत किया।

फेवरेट यादें

जब सारा से पूछा गया कि प्री-वेडिंग सेरेमनी में उनकी फेवरेट यादें कौन सी हैं तो उन्होंने कहा कि जब उन्होंने देखा कि अनंत और राधिका हस्ताक्षर पेपर पर साइन कर रहे हैं और एक-दूसरे को प्यार से देख रहे थे। सारा ने कहा, 'मुझे लगता है कि हर कोई उन्हें इस तरह से देख रहा था कि ओह माय गॉड द अंबानी फैमिली। ओह वाओ गोल्ड।' एक्ट्रेस ने सेरेमनी से जुड़े कई और पलों को याद किया और कहा कि उन्होंने सभी का दिल छू लिया। सारा ने नीता अंबानी द्वारा प्रस्तुत किए गए भरतनाट्यम को लेकर कहा कि उन्होंने एक भी बीट मिस नहीं किया और काफी शालीनता से पूरी परफॉर्मेंस की। इस दौरान, उनकी आंखों में ममता भी दिखाई दे रही थी।

सारा की फिल्में

सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार मर्डर मुबारक और ए वतन मेरे वतन में दिखाई दी थीं। वहीं, अपकमिंग प्रोजेक्ट मेट्रो इन दिनों है, जिसे अनुराग बासू डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में सारा अली खान के अलावा आदित्य रॉय कपूर, सना शेख, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, अली फजल आदि जैसे स्टार्स शामिल हैं। इस साल के आखिरी में फिल्म रिलीज होने वाली है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें