Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sanya Malhotra Mother took her to pandit casting director told her to get reconstruction on jaw

सान्या मल्होत्रा को एक्टिंग से दूर रखना चाहती थीं उनकी मां, 3-3 पंडितों के पास लेकर गईं, तीनों ने कहा…

  • सान्या मल्होत्रा की मां नहीं चाहती थीं कि वह एक्टिंग करें। हालांकि, उनके पिता ने उनका पूरा सपोर्ट किया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 May 2024 03:16 PM
share Share
Follow Us on
सान्या मल्होत्रा को एक्टिंग से दूर रखना चाहती थीं उनकी मां, 3-3 पंडितों के पास लेकर गईं, तीनों ने कहा…

बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि उनके और उनके करियर के बीच क्या-क्या आया। उन्होंने बताया कि शुरुआत में कास्टिंग डायरेक्टर्स उनके लुक का मजाक उड़ाते थे। वे कहते थे कि जाओ जाकर अपने जबड़े की सर्जी करवाओ। सान्या ने ये भी बताया कि उनकी मां उन्हें पंडितों के पास ले जाया करती थीं। क्यों? चलिए बताते हैं।

मां ने रखी थी शर्त

सान्या ने चैटिंग विद इंटरनेट सेलिब्रिटी उर्फी जावेद में कहा, “मेरे मां-पापा मुझे मोटिवेट करते रहते हैं…हालांकि, जब शुरुआत में मैंने एक्टिंग में करियर बनाने की बात उनके सामने रखी थी तब मेरी मां ने मेरे सामने एक शर्त रखी थी। उनका कहना था कि मैं पहले अपनी एजुकेशन पूरी कर लूं… वह चाहती थीं कि मैं अपना पोस्ट-ग्रेजुएशन कर लूं।” 

पंडित ने सान्या से क्या कहा था?

सान्या ने आगे कहा, “मुझे आश्चर्य तब हुआ जब मेरे पिता ने मुझे मेरी मां से ज्यादा सपोर्ट किया। मेरी मां तो मुझे पंडित के पास लेकर जाती थीं। वह मुझे कम से कम तीन पंडितों के पास लेकर गई थीं और सब ने यही कहा कि मुझे अभिनय नहीं करना चाहिए। यह मेरे लिए सही रास्ता नहीं है। उन्होंने मेरी मां से कहा कि मैं इकोनॉमिक्स की पढ़ाई करूंगी और बैंक में नौकरी करूंगी। मैंने कहा, 'ये हो ही नहीं सकता'।”

वर्कफ्रंट

सान्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस साल उनकी पहली फिल्म ‘दंगल’ रिलीज हुई थी। सान्या की डेब्यू फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। इसके बाद वह ‘फोटोग्राफ’, ‘पटाखा’, ‘बधाई हो’ और ‘पगलैट’ में दिखाई दी हैं और 2023 में उन्होंने ‘जवान’ और ‘सैम बहादुर’ जैसी फिल्में दीं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें