Salman Khan Heightened Security Death Threats Lawrence Bishnoi Gang Amid Sikandar Shoot Director AR Murugadoss सलमान खान ने कड़ी सुरक्षा के बीच शूट की सिकंदर, डायरेक्टर बोले- 10 से 20 हजार लोग…, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Salman Khan Heightened Security Death Threats Lawrence Bishnoi Gang Amid Sikandar Shoot Director AR Murugadoss

सलमान खान ने कड़ी सुरक्षा के बीच शूट की सिकंदर, डायरेक्टर बोले- 10 से 20 हजार लोग…

  • सलमान खान की फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। सलमान जब फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उस दौरान उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल रही थीं। अब फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कैसे सलमान की बढ़ी हुई सिक्योरिटी के बीच फिल्म को शूट किया गया।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
सलमान खान ने कड़ी सुरक्षा के बीच शूट की सिकंदर, डायरेक्टर बोले- 10 से 20 हजार लोग…

सलमान खान की फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। सलमान की इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। सलमान खान की फिल्म भले ही बनकर तैयार हो गई है, लेकिन फिल्म की शूटिंग एक्टर के लिए आसान नहीं थी। सलमान खान को पिछले साल लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकियां मिल रही थीं। इसके बाद, सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी। सिंकदर के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने बताया कैसे सलमान खान की बढ़ी हुई सिक्योरिटी के बीच फिल्म को शूट किया गया। 

सेट की बढ़ाई गई थी सिक्योरिटी

indiaforums.com की मानें तो एआर मुरुगादॉस ने बताया कि कैसे टीम को सलमान खान की बढ़ी हुई सिक्योरिटी की वजह से चीजें अडैपट करनी पड़ी थी। एआर मुरुगादॉस ने बताया, "सलमान सर काफी अलग हैं। सिकंदर के शूट का स्केल काफी बड़ा था, कुछ सीन्स में 10,000 से 20,000 लोग होते थे। इतनी भीड़ को मैनेज करने के लिए भारी सिक्योरिटी और बहुत ज्यादा कोऑर्डिनेशन चाहिए था। हमारा शेड्यूल वैसे ही बहुत कठिन था, और बढ़ी हुई सिक्योरिटी की वजह से और कठिन हो गया था।"

एन्ट्री-एग्जिट में लगता था टाइम

मुरुगादॉस ने बताया कि सेट पर सिक्योरिटी काफी बढ़ा दी गई थी, और हर एक्स्ट्रा आर्टिस्ट की चेकिंग होती थी। उन्होंने बताया, "चेकिंग के प्रोसेस में हर रोज दो से तीन घंटे लगते थे। उनकी (एक्स्ट्रा आर्टिस्ट) एन्ट्री और एग्जिट में हमारा ज्यादा वक्त लगता था, इसका मतलब है या तो हमारा शूट देर से शुरू होता था और तड़के सुबह पैकअप होता था। हमारी बायोलॉजिकल क्लॉक बुरी तरह प्रभावित हो गई थी। हालांकि,एक बार जब हमें आदत पड़ गई तो वो रुटीन जैसा हो गया और सेट की एनर्जी भी बहुत पॉजिटिव होती थी।"

सलमान खान की फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान दमदार एक्शन करते नजर आएंगे। साथ ही फिल्म में इमोशन्स का डोज भी मिलेगा। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें