Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Saif Ali Khan Changed Tattoo which was in kareena kapoor khan name poeple says third marriage onboard

सैफ अली खान ने बदल दी करीना कपूर से जुड़ी ये खास चीज, देख लोग बोले- तीसरी शादी होने वाली है क्या?

  • Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इस दौरान पपराजी नजर सैफ अली खान के बदले लुक पर पड़ी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 14 May 2024 12:59 PM
share Share
Follow Us on

सैफ अली खान की लेटेस्ट तस्वीरों ने सभी को परेशान कर दिया है। दरअसल, सैफ ने बहुत साल पहले अपने हाथ पर अपनी पत्नी करीना कपूर खान का नाम गुदवाया था। हालांकि, जब मंगलवार के दिन उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तब पपराजी की नजर उनके बदले हुए टैटू पर पड़ी। वे सैफ का नया टैटू देख हैरान रह गए। पपराजी के साथ-साथ करीना के फैंस भी परेशान हो गए हैं। यहां देखिए सैफ का नया टैटू।

क्या बोल रही है जनता?

सैफ का टैटू देखने के बाद एक ने लिखा, ‘भाई तीसरी शादी करने वाले हैं क्या?’ दूसरे ने लिखा, ‘इन दोनों के बीच कुछ हुआ है क्या?’ तीसरे ने लिखा, ‘सब ठीक है न?’ चौथे ने लिखा, ‘सैफ और करीना तलाक लेने वाले हैं क्या?’ पांचवें ने लिखा, ‘भगवान करे इनके बीच सब ठीक हो जाए।’

सूत्रों ने कहा…

न ही सैफ ने अपने इस बदले हुए टैटू पर कुछ कहा है और न ही करीना ने इस पर रिएक्ट किया है। हालांकि, बॉलीवुड लाइफ का कहना है कि सैफ ने ये अपनी आने वाली फिल्म के लिए किया है। सूत्र के मुताबिक, सैफ अली खान अभी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और उन्होंने इसी फिल्म के लिए ये स्पेशल टैटू बनवाया है। ये टेम्परेरी टैटू है। शूटिंग के खत्म होने के बाद ये वाला टैटू हट जाएगा और वापस करीना के नाम वाला टैटू दिखाई देने लगेगा। सूत्र ने ये भी कहा कि करीना और सैफ के बीच सब कुछ ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें