Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Rozlyn Khan Troll TV Actor Ronit Roy Hina Khan Cancer Appreciation Post Koi decent photo post karte

हिना खान संग रोनित ने शेयर किया पोस्ट, रोजलिन बोलीं- कोई सभ्य फोटो डालते

  • एक्ट्रेस रोजलिन खान पिछले कुछ वक्त से हिना खान पर उनके कैंसर को लेकर निशाना साध रही हैं। अब रोजलिन ने एक्टर रोनित रॉय पर निशाना साधा है। उन्होंने हिना खान के लिए प्रशंसा पोस्ट किया था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
हिना खान संग रोनित ने शेयर किया पोस्ट, रोजलिन बोलीं- कोई सभ्य फोटो डालते

एक्ट्रेस रोजलिन खान लगातार हिना खान पर उनके कैंसर को लेकर उनपर निशाना साध रही हैं। उनका दावा है कि हिना खान थर्ड स्टेज कैंसर की बात बोलकर लाइमलाइट ले रही हैं। अब रोजलिन खान ने एक्टर रोनित रॉय पर निशाना साधा है। रोनित रॉय ने हिना खान के लिए प्रशंसा पोस्ट किया था। इसी पोस्ट को लेकर रोजलिन ने रोनित रॉय पर निशाना साधा है। रोनित ने हिना खान के साथ जो तस्वीर शेयर की है उस तस्वीर को लेकर ही रोजलिन ने निशाना साधा है।

रोजलिन ने रोनित के पोस्ट पर क्या कहा?

रोनित रॉय ने हिना खान के साथ जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें हिना खान एक व्हाइट कलर की ड्रेस पहने हुए हैं। उस तस्वीर में रोनित रॉय उनकी कमर पर हाथ रखकर खड़े हैं। रोजलिन ने इस पोस्ट को लेकर लिखा- भाई क्या कर रहे हो? कोई सभ्य फोटो पोस्ट करते, लड़की को कैंसर हुआ है…मिस इंडिया प्रतियोगिता नहीं जीता है।"

रोजलिन खान का पोस्ट

रोनित ने हिना के लिए क्या लिखा

रोनित रॉय ने हिना की तस्वीर पोस्ट करने के साथ कैप्शन लिखा- "ये प्रशंसा पोस्ट मेरी जानकारों में से एक सबसे मजबूत लड़की के लिए है। वह लड़ रही हैं और मैं जानता हूं कि वह समय से इसे हरा देंगी। लेकिन इस लड़ाई में उनके चेहरे पर एक मुस्कान रहती है।"

रोनित रॉय के इस पोस्ट पर हिना खान ने रिप्लाई किया- "सो स्वीट रोनित रॉय। आपक बहुत शुक्रिया। लाइफ ने मुझे लेमन्स दिए, मैंने उनसे जगल करना सीख लिया। अपनी प्रार्थनाओं में मुझे रखिए।" रोनित के इस पोस्ट पर हिना और रोनित के फैंस ने भी कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा- बहुत सुंदर तस्वीर। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- अच्छे दिल वाले लोग। एक औपर यूजर ने लिखा भगवान का आशीर्वाद बना रहे। बहुत से यूजर्स ने हार्ट इमोजी बनाकर पोस्ट पर प्यार लुटाया है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें