रिद्धि डोगरा की ये बात सुन कर हंसी नहीं रोक पाए थे सलमान खान, एक्ट्रेस ने बताया पहली मुलाकात का किस्सा
- शाहरुख खान की फिल्म जवान में कावेरी अम्मा और टाइगर 3 में काम कर चुकी रिद्धि डोगरा ने अपने इंटरव्यू में सलमान खान के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे एक्टर उनकी बातें सुन कर हंस पड़े थे।
एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा के लिए पिछले दो साल बेहद खास रहे। उन्होंने शाहरुख़ खान की फिल्म जवान में कावेरी अम्मा बन तारीफें बटोरी, सलमान खान की टाइगर में इमरान हाश्मी की पत्नी के किरदार में नजर आई थीं। अब हाल में एक इंटरव्यू में रिद्धि ने सलमान खान के साथ अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनकी बात सुन कर हंस पड़े थे दबंग खान। एक्ट्रेस ने शाहरुख के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को भी शेयर किया।
सलमान खान के साथ अपनी पहली मुलाकात पर रिद्धि ने कहा ‘मैं उनसे मिलना चाहती थी, तो मैं उपर गई और मैंने उन्हें कहा हेलो, मैं हूं वो डेड बॉडी और वो जोर से हंस पड़े।’ इसके अलावा एक्ट्रेस ने दबंग खान को समय का पाबंद और प्रोफेशनल बताया। टाइगर 3 में रिद्धि डोगरा एक्टर इमरान हाश्मी की पत्नी बनी थीं जिसे सलमान खान का किरदार गोली मार देता है। एक्ट्रेस की इस छोटी परफॉरमेंस को पसंद किया गया था।
रिद्धि डोगरा ने अपने इसी इंटरव्यू में शाहरुख खान के साथ काम करने के अपने अनुभवों को साझा किया। एक्ट्रेस ने फिल्म जवान में कावेरी अम्मा का किरदार निभाया था जो छोटे शाहरुख खान की परवरिश करती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि शाहरुख सेट पर बेहद ही विनम्र और मददगार हैं। वो अपने साथ के कलाकारों की मदद करते हैं।
रिद्धि डोगरा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी से की थी। इसके बाद उन्हें सीरियल मर्यादा में देखा गया था। इस शो के बाद उन्होंने कई वेब सीरीज, शोज और फिल्मों में काम किया। उन्हें असुर द मैरिड वुमन जैसी वेब सीरीज में पसंद किया गया। आने वाले समय में रिद्धि कई बड़े प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं।