Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Reports Animal fame Triptii Dimri in talks to recreate viral track same as Samantha Oo Antava for Allu Arjun Pushpa 2

पुष्पा-2 में सामंथा की जगह बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस बिखर सकती है अपना जलवा, नाम जान उत्साहित हुए फैंस

  • पुष्पा 2: द रूल से जुड़ा एक अपडेट आया है। कहा जा रहा है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 May 2024 05:10 PM
share Share
Follow Us on

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। जब से इस फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ है तब से पुष्पा राज के फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म तो 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी, लेकिन उससे पहले एक खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि सामंथा रुथ प्रभु की जगह इस बार फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस आइटम सॉन्ग करेंगी। अब सवाल यह उठता है कि ये बॉलीवुड एक्ट्रेस आखिर है कौन? आइए बताते हैं।

कौन है वो बॉलीवुड एक्ट्रेस?

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में भाभी-2 का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी, अल्लू अर्जुन की फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं। कहा जा रहा है कि अगर मेकर्स और तृप्ति की बात पक्की हो गई तो वह फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रोमांटिक आइटम सॉन्ग करेंगी। हालांकि, अभी तक न ही तृप्ति की तरफ से और न ही पुष्पा-2 के मेकर्स की तरफ से इस बात की पुष्टि हुई है।

ट्रैक सॉन्ग का अनाउंसमेंट

जब से तृप्ति के पुष्पा-2 में होने की रिपोर्ट सामने आई हैं तब से उनके फैंस उत्साहित हो गए हैं। फैंस का कहना है कि तृप्ति और अल्लू की जोड़ी बड़े पर्दे पर कमाल कर देगी और इसी बीच, मेकर्स ने अपने दूसरे ट्रैक का अनाउंसमेंट वीडियो जारी कर दिया है। इस ट्रैक का टाइटल है अंगारोन (द कपल सॉन्ग)। इस गाने में रश्मिका मंदाना नजर आएंगी और ये गाना 29 मई के दिन रिलीज होगा।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें