Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ravi Kishan On Animal Movie Ranbir Kapoor Alpha Male Character Says If You Will Beat Wife She Will Also Not Leave You

एनिमल को लेकर रवि किशन ने कसा तंज, कहा- अल्फा मेल वालों पत्नी को मारा तो कूट डालेगी

इन दिनों सोशल मीडिया पर अल्फा मेल को लेकर काफी डिस्कशन हो रहा है। अब रवि किशन ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि पुरुष, महिलाओं से डरते हैं और यह डर भी जरूरी है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Feb 2024 09:03 AM
share Share
Follow Us on

रवि किशन उन एक्टर्स में से एक हैं जो किसी भी मुद्दे पर बात करने से पीछे नहीं हटते हैं। काफी समय से संदीप रेड्डी वांगा द्वारा डायरेक्टर फिल्म एनिमल जो पिछले साल रिलीज हुई थी, उसकी चर्चा अब तक है। अब रवि किशन फिल्म लापता लेडीज में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का रवि खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। इसी दौरान रवि ने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के उनके एल्फा मेल किरदार पर अपना रिएक्शन दिया है।

पत्नी की सेवा करे वही अल्फा मेल

रवि ने आज तक से बात करते हुए कहा, 'यह अल्फा मेल, बीटा मेल क्या है। अल्फा शेर को कहा जाता है और वह भी शांत रहता है। ऐसे ही नहीं किसी से भिड़ जाता। अल्फा मेल मेरे हिसाब से वही होता है जो पत्नी की सेवा करे। उसके सिर पर तेल लगाए, पत्नी के पैर दबाए। सुनो अल्फा मेल वालों, असली अल्फा मेल वही है जो नारी का सम्मान करे। सच बताऊं तो अल्फा तो महिलाएं हो गई हैं। अब वो समय आ गया है कि पत्नी को मारोगी तो वो कूट डालेगी इसलिए सही से रहो और उनकी इज्जत करो।'

महिलाओं से डरते आदमी

रवि ने आगे कहा, 'आदमी जो हैं सोचते हैं कि मैं अल्फा मेल हूं और ऐंठ में आ जाते हैं, लेकिन रियल में वो डरते हैं। नारी सशक्तिकरण इतना हो गया है कि अब उनमें डर आ गया है। ये डर जरूरी भी है।'

लापता लेडीज

फिल्म लापता लेडीज के बारे में बता दें कि इसकी कहानी 2 यंग दुल्हन पर आधारित है जो एक ट्रेन जर्नी के दौरान लापता हो जाती हैं। इसके बाद रवि किशन जो पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं वह इस केस की जांच शुरू करते हैं। फिल्म को आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के तले प्रोड्यूस किया जा रहा है। बता दें कि रवि किशन के किरदार के लिए आमिर खान ने भी ऑडिशन दिया था क्योंकि वह इस किरदार को निभाना चाहते थे। लेकिन किरण राव जो आमिर की एक्स वाइफ हैं उन्होंने आमिर को नहीं लिया क्योंकि उन्हें लगा कि आमिर बड़े स्टार हैं और इससे उनके किरदार पर दबाव पड़ जाएगा। लापता लेडीज 1 मार्च को रिलीज हो रही है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें