Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ratna Pathak Shah Talked About the Craze of Pakistani Actor Fawad Khan said her friends were crazy about him khoobsurat

रत्ना पाठक शाह ने बताया, भारत में कैसा था पाकिस्तानी एक्टर का क्रेज, बोलीं- साल 2014 में जब…

  • रत्ना पाठक शाह ने बताया कि भारत में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का क्रेज इस कदर था कि उनकी उम्र की महिलाएं भी उनसे उनके बारे में ही पूछती रहती थीं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 June 2024 12:57 PM
share Share
Follow Us on

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा रत्ना पाठक शाह ने एक पाकिस्तानी एक्टर के बारे में बात की। रत्ना ने बताया कि साल 2014 में जब वह इस पाकिस्तानी एक्टर के साथ फिल्म में काम कर रही थीं तब उनके दोस्त उनसे उनके काम के बारे में नहीं, बल्कि उस एक्टर के बारे में पूछते रहते थे। अब सवाल यह उठता है कि रत्ना पाठक शाह किस पाकिस्तानी एक्टर के बारे में बात कर रही हैं? आइए बताते हैं।

खूबसूरत फिल्म से है इस पाकिस्तानी एक्टर का खास कनेक्शन

1980 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम 'खूबसूरत' था। इस फिल्म में रत्ना की माता दीना पाठक ने मुख्य किरदार निभाया था। 34 साल बाद इसी नाम से एक और फिल्म आई थी। इसमें रत्ना के साथ फवाद खान और सोनम कपूर ने काम किया था। जब लल्लनटॉप के इंटरव्यू के दौरान रत्ना से इस फिल्म के बारे में पूछा गया तब रत्ना बोलीं, ‘दोनों बहुत अलग तरह की फिल्में थीं। 1980 में आई फिल्म बहुत ही सिंपल मिडल क्लास फिल्म थी और 2014 वाली फिल्म में नक्काशी थी और ऊपर से फवाद खान थे, सोने पर सुहागा।’

फवाद का क्रेज

रत्ना आगे बोलीं, ‘मेरे दोस्त, मेरी उम्र की महिलाएं मुझसे पूछती रहती थीं, फवाद खान कैसा है? एक ही सवाल पूछा जाता था। मैंने फिल्म में क्या किया, कैसे किया, इस चीज में किसी को कोई दिलचस्पी नहीं थी। सब बस यही पूछते रहते थे, फवाद खान कैसा है?’

रत्ना को फिल्मी मां मानते हैं फवाद

फवाद ने "कपूर एंड संस" के ट्रेलर लॉन्च के दौरान रत्ना के बारे में बात करते हुए कहा था, "मुझे लगता है कि वह मेरी परमानेंट फिल्मी मां हैं। मुझे लगता है कि उनके जैसी दिग्गज अभिनेत्री के साथ काम करना शानदार रहा।" बता दें, ‘कपूर एंड संस’ में भी रत्ना ने फवाद की मां का ही किरदार निभाया था।

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें