Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ratna Pathak said that her family was against her marriage to Naseeruddin Shah not because he is Muslim but because

नसीर संग शादी की बात सुन परेशान हो गए थे रत्ना के माता-पिता, बोलीं-धर्म से दिक्कत नहीं थी, मेन प्रॉब्लम ये थी कि…

  • रत्ना पाठक शाह ने बताया कि जब उन्होंने अपने घरवालों को नसीरुद्दीन शाह के बारे में बताया था तब वह परेशान हो गए थे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 June 2024 02:18 PM
share Share
Follow Us on

रत्ना पाठक शाह सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कई सारे मुद्दों पर बात की। उन्होंने बताया कि उनकी और दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की मुलाकात सत्यदेव दुबे के डायरेक्शन में बने प्ले ‘संभोग से संन्यास तक’ के रिहर्सल के दौरान हुई थी। इतना ही नहीं, रत्ना ने ये भी बताया कि शुरुआत में उनके माता-पिता उनके और नसीरुद्दीन शाह के बारे में जानकर परेशान हो गए थे। पढ़िए ये मजेदार किस्सा।

इस वजह से परेशान थे रत्ना के माता-पिता

रत्ना ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘हमारी शादी में ज्यादा दिक्कतें नहीं आई थीं। हां! शुरुआत में बाबा और मां परेशान हो गए थे, लेकिन वे लोग इस वजह से परेशान नहीं हुए थे कि नसीर मुस्लिम हैं या मेरे से उम्र में बड़े हैं। वे परेशान इसलिए हो गए थे क्योंकि नसीर की एक बार शादी हो चुकी है और उनकी बेटी है और वह एक एक्टर हैं। वे कहते थे, ये ऐसी शक्ल के साथ क्या करेगा?’

1982 में हुई शादी

रत्ना ने अपनी बात खत्म करते हुए आगे कहा, ‘ऐसी शक्ल वाला लड़का एक्टर बनेगा? उस जमाने में नसीर को ये बहुत सुनना पड़ता था। उनके खुदके घरवाले ऐसा कहते थे। ऐसा नहीं था कि उन्हें नसीर की एक्टिंग पर शक था, लेकिन एक्टिंग अच्छी करने के बाद भी बहुत सारे लोग इस इंडस्ट्री में टिक नहीं पाते हैं इसलिए मेरे बाबा को लगता था कि ये लाेग खाएंगे क्या। हालांकि, कुछ समय बाद बाबा की डेथ हो गई और उनकी सोच उनके साथ ही चली गई। मां और नसीर बहुत मानते थे एक-दूसरे को तो शादी में कोई दिक्कत नहीं आई।’ 

कौन है नसीर की पहली पत्नी?

रत्ना से पहले नसीर की शादी परवीन मुराद (मनारा सिकरी) से हुई थी। उस दौरान नसीर 19-20 साल के थे और परवीन 36 साल की थीं। शादी के एक साल बाद परवीन ने बेटी हीबा शाह काे जन्म दिया। बेटी के जन्म के कुछ साल बाद परवीन और नसीर अलग हो गए और हीबा अपनी मां के साथ ईरान चली गईं। हालांकि, जब रत्ना और नसीर की शादी हुई तब हीबा इनके साथ रहने लगीं। हीबा की परवरिश नसीर-रत्ना के दोनों बेटों इमाद और विवान के साथ ही हुई है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें