Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Rashmika Mandanna Support Her Beautiful Role In Ranbir Kapoor Movie Animal She Said I Will Do Again That Character

विवादों के बीच एनिमल में अपने रोल पर बोलीं रश्मिका मंदाना, कहा- गीतांजलि जैसा रोल फिर...

  • संदीप वांगा रेड्डी की एनिमल को रिलीज हुए काफी वक्त बीत चुका है। इसके बाद भी ये फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। पिछले साल 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई अपनी इस फिल्म के बारे में रश्मिका मंदाना ने फिर से रिएक्ट किया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Feb 2024 08:58 AM
share Share
Follow Us on

रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है। एक तरफ जहां फिल्म के कंटेस्टेंट को लेकर काफी बवाल मचा, वहीं, दूसरी तरफ इसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। एक्शन और बोल्ड कंटेस्टेंट से भरी इस एनिमल ने वर्ल्ड वाइड ही नहीं बल्कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी झंडे गाड़े। संदीप वांगा रेड्डी की एनिमल के कंटेंट खास तौर पर कुछ सीन को लेकर काफी विवाद देखने को मिले। ऐसे में अब फिल्म की मेन लीड रश्मिका मंदाना ने एनिमल में अपने किरदार के बारे में बात की है।

एनिमल की कमाई पर जताई खुशी

संदीप वांगा रेड्डी की एनिमल को रिलीज हुए काफी वक्त बीत चुका है। इसके बाद भी ये फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। पिछले साल 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई अपनी इस फिल्म के बारे में रश्मिका मंदाना ने फिर से रिएक्ट किया है। रश्मिका ने हाल ही में टाइम्स नाउ को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान सबसे पहले रश्मिका ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म की सफलता पर खुशी जाहिर की । इसके साथ ही उन्होंने मूवी में अपने किरदार गीतांजलि का सपोर्ट किया। रश्मिका ने कहा, ये एक बेहद मजबूत किरदार है क्योंकि वो एक ऐसे इंसान के साथ खड़ी है, जिसे आज पूरा देश एक अल्फा पुरुष के रूप में देख रहा है।

निर्देशक जैसा कहते हैं हमें करना पड़ता है

रश्मिका ने इसके बाद एनिमल में अपने रोल पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'गीतांजलि एक ऐसी मजबूत महिला है, जो अपने परिवार की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है और अपनों के लिए कुछ भी कर सकती है। फिल्म में मेरा किरदार भी कुछ इसी तरह का लिखा गया था और मैंने अपने इस किरदार को पर्दे पर जीवंत करने का पूरा प्रयास किया। हम सेट पर और फिल्म में जो भी करते हैं वो हकीकत में निर्देशक की कल्पना होती है। इसलिए आपको ऐसा ही करना पड़ता है जैसा वो कहते हैं। अगर आपका कोई सीन पसंद नहीं आता तो फिर हमें दूसरा टेक लेना पड़ता है, लेकिन उसे पूरा ही करना पड़ता है। ये एक टीम वर्क होता है।'

गीतांजलि जैसा रोल फिर करना चाहूंगी

एनिमल में अपने किरदार को 'खूबसूरत' मानने वाली रश्मिका ने कहा, 'मैं एनिमल में गीतांजलि जैसे किरदार को कई बार निभाऊंगी और यह मुझे दिया जाना चाहिए क्योंकि मुझे लगता है कि वह वास्तव में मैं इसे पूरी मजबूती के साथ निभा सकती हूं। वहीं, मैंने गीतांजलि के किरदार को पूरे दिल से निभाया है।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें