Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Rashmika Mandanna Flight Makes Emergency Landing Animal Actress Shares Photo And Says This Is How We Escaped Death

मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बचीं रश्मिका मंदाना, फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर

  • रश्मिका ने सोशम मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने एक साथ हुई एक ऐसी घटना के बारे में फैंस को बताया, जिसमें वो मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बचीं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Feb 2024 12:19 PM
share Share
Follow Us on

Rashmika Mandanna Escaped Death: 'एनिमल' एक्ट्रेसरश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। 'एनिमल' में रश्मिका और रणबीर कपूर की जोड़ी को पर्दे पर काफी पसंद किया गया है। वहीं, अब जल्द ही इसका दूसरा पार्ट यानी 'एनिमल पार्क' भी आने वाला है। इसी बीच अब साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रश्मिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने एक साथ हुई एक ऐसी घटना के बारे में फैंस को बताया, जिसमें वो मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बचीं। इस खबर को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है।

रश्मिका की फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

दरअसल, रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी एक तस्वीर शेयर कर फैंस को अपनेफ्लाइटमें हुई एक घटना के बारे में जानकारी दी है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि रश्मिका अपनी सीट पर बैठी हुई नजर आ रही हैं और उनके साथ एक्ट्रेस श्रद्धा दास भी नजर आ रही है। वहीं, इसी तस्वीर में अगर आप नीचे की तरफ नजर डालेंगे तो रश्मिका ने अपने आगे वाली सीट पर फोर्सफुली पैर लगाया हुआ। उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा है, 'सिर्फ एक सूचना है कि इस तरह हम मौत से बचे हैं...'।

तकनीकी दिक्कतों के चलते हुई इमरजेंसी लैंडिंग

आपको बता दें कि रश्मिका जिस फ्लाइट से जा रही थी उसमें कुछ तकनीकी दिक्कतों आई थी, जिसकी वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ी। ये फ्लाइट मुंबई से हैदराबाद जा रही थी। लेकिन फिर तकनीकी दिक्कतों की वजह से फ्लाइट को वापस मुंबई लैंड करवाया गया। फिलाहाल फ्लाइट के साभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं पहुंची है।

Rashmika Mandanna
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें