Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ranveer Allahabadia First Youtube Video 2 Months India s Got Latent Controversy says I love india s culture

लेटेंट विवाद के 2 मीहने बाद रणवीर का पहला यूट्यूब वीडियो, बोले- बहुत कुछ है कहने को, लेकिन…

  • रणबीर इलाहाबादिया फरवरी के महीने में उस वक्त चर्चा में आए थे जब वो समय रैना के शो में पहुंचे थे और उन्होंने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता से जुड़ा एक अश्लील सवाल पूछा था। उस विवाद के महीनों बाद रणवीर ने पहला यट्यूब वीडियो पोस्ट किया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 March 2025 01:37 PM
share Share
Follow Us on
लेटेंट विवाद के 2 मीहने बाद रणवीर का पहला यूट्यूब वीडियो, बोले- बहुत कुछ है कहने को, लेकिन…

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर रणवीर इलाहाबादिया ने फरवरी के महीने में हुए विवाद के दो महीने बाद आज यानी रविवार को यूट्यूब पर पहला वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में रणवीर ने उन लोगों को थैंक्यू बोला है जिन्होंने विवाद के समय में उन्हें सपोर्ट किया। वहीं, उन लोगों से माफी मांगी जिनको उनकी बातों को बुरा लगा। उन्होंने इस वीडियो को नई शुरुआत बताया है और वादा किया है कि वो जो कंटेंट बनाएंगे उसे बहुत ध्यान से बनाएंगे।

रणवीर ने जताया आभार

वीडियो की शुरुआत एक मॉनटाज से होती है। इस मॉनटाज पर लिखा था- "और बहुत कुछ है कहने को, लेकिन अभी नहीं।" इसके बाद रणवीर हाथ जोड़कर उन लोगों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि ये उनके लिए बहुत मुश्किल दौर था। उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों के पॉजिटिव मैसेज्स ने उन्हें बहुत मदद की है।

रणवीर ने की अपनी टीम की तारीफ

रणवीर इलाहाबादिया ने अपने क्रू के सदस्यों को धन्यवाद दिया जो इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े रहे। रणवीर ने बताया कि 300 लोगों की टीम से किसी एक ने भी इस मुश्किल घड़ी में इस्तीफा नहीं दिया है। इसी के साथ रणवीर ने अपने कंटेंट क्रिएशन को लेकर भी बात की।

रणवीर ने कहा, "मैं वादा करता हूं कि अगले 20 से 30 साल तक, जब तक मैं कंटेंट बनाउंगा, मैं बहुत जिम्मेदारी से बनाउंगा। मैं समझ गया हूं कि मेरे कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है। ये बात की आप मुझे अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं, ये सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।"

देश के कल्चर पर क्या बोले रणवीर?

उन्होंने आगे कहा कि मुझे पॉडकास्टिंग से प्यार है, कंटेंट बनाना पसंद है। हमारे देश का इतिहास, कल्चर के बारे में जानना, ये मेरा पैशन है और अपनी नौकरी के जरिए वही कर रहा हूं। मुझे देश के कल्चर से बहुत ज्यादा प्यार है, और मैं इस पूर्णविराम के बाद नई कहानी लिखने की कोशिश करूंगा। मुझे आशा की है आप मुझे सपोर्ट करेंगे।"

बता दें, रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर एक कंटेस्टेंट से माता-पिता से जुड़ा एक अश्लील सवाल पूछा था। रणवीर का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, समय रैना और रणवीर के खिलाफ केस दर्ज हो गया। इस विवाद के बाद समय रैना ने इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो डिलीट कर दिए और रणवीर ने विवाद के बाद जनता से माफी भी मांगी थी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें