Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़rani mukerji talks about her miscarriage says she is in pain that can not give sibling to adira

रानी मुखर्जी को है दूसरा बच्चा न पैदा कर पाने का दुख, बोलीं- इस उम्र में बेटी अदिरा को…

  • रानी मुखर्जी बड़ी उम्र की वजह से अब मां नहीं बन सकतीं। उनको इस बात का दुख है कि बेटी अदिरा को कोई सिबलिंग नहीं दे पा रहीं। उन्होंने अपने मिसकैरिज पर बात की।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 March 2024 02:46 PM
share Share
Follow Us on

रानी मुखर्जी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी वह कोई अपडेट नहीं देतीं। 21 मार्च को उनका जन्मदिन था। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात की और काफी कुछ शेयर किया। रानी की बेटी अदिरा का चेहरा आम पब्लिक ने शायद ही देखा हो। उन्होंने बताया कि पहली बेटी होने के बाद ही वह दूसरे बच्चे के लिए ट्राई करने लगी थीं। मिसकैरिज होने के बाद से वह ट्रॉमा में हैं।

मां बनकर बदल जाती है औरत

रानी मुखर्जी गुरुवार को 46 साल की हो गईं। उन्होंने गलाट्टा इंडिया से बातचीत में कहा कि वह अंदर से जवान हैं और चाहती हैं कि लोग जब मिलें तो टीना के रूप में ही याद करें। रानी ने बताया कि मां बनने के बाद एक और इतनी बदल जाती है कि उसका पति तक हैरान होता है। उसमें मां दुर्गा का रूप आ जाता है, वह मां बन जाती है। रानी ने दोबारा मां न बन पाने का दर्द भी साझा किया।

खोया बच्चा

रानी बोलीं, मैंने 7 साल तक दूसरा बच्चा पैदा करने की कोशिश की। मेरी बेटी 8 साल की है। उसके होने के तुरंत बाद मैंने दूसरे बच्चे के लिए कोशिश की थी। मैं कोशिश करती रही। फाइनली प्रेग्नेंट हुई और बच्चे को खो दिया। जाहिर सी बात है यह मुश्किल वक्त था।

अदिरा है मिरैकल बेबी

रानी ने कहा, अब वो उम्र नहीं अब मैं दूसरा बच्चा पैदा कर सकूं। मेरे लिए यह बेहद ट्रॉमैटिक है कि मैं अपनी बेटी को भाई या बहन नहीं दे पा रही। मुझे इससे बहुत कष्ट होता है। रानी ने कहा कि जो है उसका शुक्रगुजार होना चाहिए। बहुत से लोग हैं जिनके एक बच्चा भी नहीं है। वह बोलीं कि अदिरा उनके लिए चमत्कारी बच्ची है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें