Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Rani Mukerji Said Aamir Khan Is No more her crush in front of fan

कभी आमिर खान के ऑटोग्राफ के लिए रानी मुखर्जी ने बंक किया था स्कूल, अब बोलीं-वो मेरे क्रश थे अभी नहीं हैं…

Rani Mukerji on Aamir Khan: रानी मुखर्जी ने आमिर खान पर बात की। पढ़िए क्या बोलीं एक्ट्रेस।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 March 2024 01:51 PM
share Share
Follow Us on

रानी मुखर्जी जब स्कूल में थीं तब उन्हें आमिर खान बहुत पसंद थे। रानी खुद इस बात का खुलासा अपने इंटरव्यूज में कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि जब आमिर उनके स्कूल के पास अपनी फिल्म ‘लव लव लव’ की शूटिंग करने आए थे तब उन्होंने अपना स्कूल बंक कर दिया था। वह अपनी डायरी लेकर फिल्म के सेट पर पहुंच गई थीं। आमिर ने रानी को ऑटोग्राफ तो दे दिया था, लेकिन उनकी तरफ देखा तक नहीं था, जिससे उन्हें काफी ठेस पहुंची थी। इतना ही नहीं, जब रानी ने आमिर के साथ ‘गुलाम’ की थी तब आमिर ने उनकी आवाज तक डब करा दी थी।

अब आमिर नहीं है रानी के क्रश

हाल में रानी मुखर्जी गलाटा इंडिया के जरिए अपने फैंस से रूबरू हुईं। फैन ने रानी से कहा, ‘मेरा सपना पूरा हो गया। मुझे याद है आपने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि आमिर खान आपके क्रश हैं।’ रानी ने फैन को बीच में ही टोका और कहा, ‘लेकिन अब वह मेरे क्रश नहीं है। जब मैं छोटी थी तब वह मेरे क्रश थे।’ फैन ने कहा, ‘जी! लेकिन, आप अभी तक मेरी क्रश हैं और मैं बहुत खुश हूं।’ रानी बोलीं, ‘मैं खुश हूं कि मैं आज भी आपकी क्रश हूं क्योंकि छोटी एज में हम क्रश बना लेते हैं, लेकिन जब बड़े होते हैं तब लगता अरे यार नहीं…।’

वर्कफ्रंट

रानी मुखर्जी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में देखा गया था। सच्ची कहानी पर आधारित इस फिल्म में रानी ने दो बच्चों की मां का किरदार निभाया था। बता दें, क्रिटिक्स और दर्शकों ने उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की थी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें