सरबजीत के लिए अवॉर्ड न मिलने पर रणदीप हुड्डा को लगा था बुरा, बोले कि ऐश्वर्या जीतीं, अब कुछ कहूंगा तो…
- रणदीप हुड्डा ने अपनी फिल्म वीर सावरकर के बहाने अपनी फिल्म सरबजीत पर बात की। उन्होंने कहा कि जब उन्हें अवॉर्ड नहीं मिला तो बुरा लगा लेकिन इस पर बात करना बेकार होगा।
रणदीप हुड्डा अपनी फिल्मों के किरदार में फिट बैठने के लिए काफी मेहनत करते हैं। उनका ट्रांसफॉर्मेशन कई बार चर्चा में आ चुका है। उनकी मूवी स्वातंत्र्यवीर सावरकर सिनेमाघरों में है। सरबजीत के लिए भी उन्हें काफी तारीफ मिली थी। एक रीसेंट इंटरव्यू में रणदीप ने बताया कि सरबजीत के लिए उन्हें अवॉर्ड नहीं मिला इस बात का दुख है। बता दें कि मूवी के लिए ऐश्वर्या राय को अवॉर्ड दिया गया था।
साथी तारीफ कर दें बहुत है
रणदीप हुड्डा ने सिद्धार्थ कनन ने रणदीप हुड्डा से पूछा कि सरबजीत के लिए अवॉर्ड के लिए उनकी जगह जब ऐश्वर्या राय का नाम लिया गया तो धोखा फील हुआ? इस पर रणदीप बोले, पहली बात तो एक आर्टिस्ट के तौर पर अगर आप अवॉर्ड के आधार पर अपनी कीमत आंकते हैं तो ज्यादा फायदा नहीं होगा। आपके साथी आपका तारीफ करें यही उत्साह बढ़ाने वाला होता है। मैं बस इतना कह सकता हूं कि ऐश्वर्या जीतीं इस बात की खुशी है, भले ही मैं नहीं जीता।
अवॉर्ड न मिलने पर लगा बुरा
रणदीप बोले, अब अगर मैं शिकायत करूं कि मैं ज्यादा काबिल होगा तो यह बात बेमतलब होगी। लोग अगर ये बोल दें तो यह खुद में जीत है। मैं इस तरह की बातों में शामिल नहीं होता क्योंकि ऐसा लगता है कि अंगूर खट्टे हैं। क्या मुझे बुरा फील हुआ? बेशक लगा। लेकिन ऐसा नहीं है कि जिंदगी खत्म हो गई। आप आगे बढ़ जाते हैं।
वीर सावरकर नहीं है प्रोपागैंडा फिल्म
इस इंटरव्यू के दौरान रणदीप ने कहा कि उनकी इमेज अक्खड़ की बन गई थी जो कि उनके खिलाफ गई। रणदीप ने कहा कि उनकी फिल्म को कुछ लोग प्रोपागैंडा कहा जा रहा है, यह सरासर गलत है। उन्होंने फिल्म के लिए बहुत रिसर्च की और सेंसर बोर्ड को प्रूफ देने पड़े।