Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ranbir Kapoor Ramayan South Superstar Yash begins Shooting Ravana War sequence grand set

नितेश की 'रामायण' के 'रावण' ने शुरू की शूटिंग, वॉर सीक्वेंस में नहीं होंगे रणबीर?

  • रणबीर कपूर की रामायण का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म को लेकर एक जानकारी सामने आई है। साउथ के एक्टर यश ने रावण के किरदार की शूटिंग शुरू कर दी है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
नितेश की 'रामायण' के 'रावण' ने शुरू की शूटिंग, वॉर सीक्वेंस में नहीं होंगे रणबीर?

बॉलीवुड की बिग बजट फिल्म रामायण का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। रणबीर कपूर फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे। रणबीर कपूर ने अपने किरदार की लगभग पूरी शूटिंग कर ली है। अब साउथ के स्टार यश ने रावण के किरदार की शूटिंग शुरू कर दी है। यश ने दो दिन के कॉस्टयूम ट्रायल के बाद अपने पार्ट की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म के वॉर सीक्वेंस पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा। 

एक्टर यश ने शुरू की रामायण की शूटिंग

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर नितेश तिवारी ने एक हफ्ते का लंबा शेड्यूल तैयार किया है। इस शेड्यूल में सबसे ज़्यादा फोकस वॉर सीक्वेंस पर किया जाएगा। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने मिड डे को बताया, "फिल्म के वॉर सीक्वेंस को बहुत ग्रैंड स्केल पर शूट किया जाना है। रावण को पर्दे पर पावरफुल दिखाने के लिए अलग तरह की कोरियोग्राफी की जाएगी। ये ग्रीन पर्दे पर शूट किए गए और रियल लोकेशन पर शूट किए गए फुटेजेस का कॉम्बिनेशन होगा, जिस पर हैवी VFX का इस्तेमाल किया जाएगा। इस सीन में रणबीर के किरदार भगवान राम की ज़रूरत नहीं होगी। ये राम और रावण का फेसऑफ वाला सीक्वेंस नहीं होगा। रणबीर के अलावा सीन के लिए जरूरी दूसरे एक्टर्स इस शेड्यूल को जॉइन करेंगे"

कब रिलीज होंगे फिल्म के दोनों पार्ट?

रिपोर्ट्स की मानें तो 'रामायण' का पहला पार्ट अप्रैल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। फिल्म का पहला पार्ट अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकता है। वहीं, फिल्म का दूसरा पार्ट 2027 दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है।

बता दें, रामायण में रणबीर कपूर राम का किरदार निभाएंगे, यश रावण के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, सीता के रोल में साई पल्लवी नजर आएंगी। इस फिल्म में टीवी एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण का किरदार निभाएंगे। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें