Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani First Photo After Wedding see here

न गले में मंगलसूत्र, न मांग में सिंदूर; शादी के बाद जैकी भगनानी के साथ इस अवतार में दिखीं रकुल प्रीत सिंह

Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी के बाद की पहली तस्वीर सामने आई है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 Feb 2024 06:50 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी शादी के बाद पहली बार स्पॉट हुए। दोनों की शादी के बाद की पहली तस्वीर जैकी के भाई निक्की भगनानी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में रकुल के गले में न मंगलसूत्र नजर आ रहा है और न मांग में सिंदूर। वह व्हाइट और पिंक कलर के शॉर्ट जंपसूट के साथ हाथों में पिंक कलर का चूड़ा पहने दिखाई दे रही हैं। वहीं जैकी कैजुअल कपड़ों में नजर आ रहे हैं।

भाई ने दी जैकी-रकुल को बधाई

निक्की ने रकुल और जैकी के साथ इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ये तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भाई और भाभी को बधाई। ढेर सारा प्यार।’ बता दें, जैकी की ही तरह निक्की भी फिल्म प्रोड्यूसर हैं।

jackky rakul

विंटेज कार में बारात लाए थे जैकी

रकुल और जैकी ने बुधवार के दिन पूरे रीति-रिवाज के साथ गोवा में शादी की। दोनों की शादी की कुछ और तस्वीरें भी सामने आई हैं। एक तस्वीर में जैकी विंटेज कार में बारात ले जाते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में दोनों ओपन गार्डन में सात फेरे लेते दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों के अलावा एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में शिल्पा शेट्‌टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ परफॉर्म करती दिखाई दे रही हैं।

वर्कफ्रंट

दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल जल्द ही ‘इंडियन 2’ में दिखाई देंगी। वहीं जैकी, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें