Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Rajinikanth biopic Sajid Nadiadwala plans a film on South Superstar script in progress

बॉलीवुड बनाएगा रजनीकांत की बायोपिक, दिखाया जाएगा साउथ सुपरस्टार के बस कंडक्टर से हीरो बनने तक का सफरनामा

Rajinikanth Biopic: साजिद नाडियाडवाला, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 May 2024 03:45 PM
share Share
Follow Us on

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत का सफरनामा अब बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा। जी हां, रिपोर्ट्स हैं कि फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला, थलाइवा की बायोपिक बनाने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि साजिद नाडियाडवाला ने रजनीकांत के साथ एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और 2025 में फिल्म की शूटिंग शुरू करने का प्लान बनाया है। 

रजनीकांत पर फिल्म क्यों बनाना चाहते हैं साजिद?

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला, सुपरस्टार रजनीकांत को बेहद पसंद करते हैं। उन्हें रजनीकांत की बस कंडक्टर से भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार बनने तक की कहानी बहुत प्रभावशाली लगती है इसलिए उनका मानना है कि उनकी इस कहानी पर फिल्म बनानी चाहिए और दुनियाभर के लोगों तक उनके संघर्ष की दास्तां पहुंचानी चाहिए।

स्क्रिप्ट पर शुरू हुआ काम

बताया जा रहा है कि साजिद नाडियाडवाला खुद फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। वह कहानी की ऑथेंटिसिटी को बरकरार रखने के लिए बार-बार रजनीकांत की फैमिली से बातचीत कर रहे हैं। जब फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो जाएगी तब फिल्म की कास्टिंग पर काम शुरू किया जाएगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत का रोल कौन प्ले करेगा?

वर्कफ्रंट

एक तरफ, साजिद नाडियाडवाला अपने प्रोडक्शन हाउस की सबसे बड़ी फिल्म ‘सिकंदर’ में व्यस्त हैं। दूसरी तरफ, रजनीकांत दो फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। पहली फिल्म टी.जे न्यानवेल की 'वैट्टैयन' है, जिसे इसी साल अक्टूबर में रिलीज किया जाना है। दूसरी फिल्म ‘कूली’ है, जिसे लोकेश कनगराज 2025 में रिलीज कर सकते हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें