पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ीं, छापेमारी के बाद ED ने पूछताछ को बुलाया
- पोर्नोग्राफी मामले में कई शहरों में हुई छापेमारी के बाद अब ईडी ने सोमवार को राज कुंद्रा को पूछताछ के लिए बुलाया है। मामले में कुंद्रा की कथित भूमिका को लेकर दर्ज उनका बयान दर्ज किया जाएगा।
पोर्नोग्राफी मामले में फंसे बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। छापेमारी के बाद अब ईडी ने राज को पूछताछ के लिए बुलाया है। पिछले शुक्रवार को कुंद्रा और अन्य से जुड़े महाराष्ट्र और यूपी के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। एजेंसी ने 15 जगहों पर रेड मारी थी।
राज कुंद्रा पर मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील कंटेंट के प्रोडक्शन और प्रमोशन करने का आरोप है। इसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी राज के खिलाफ जांच कर रही है। अब एजेंसी ने सोमवार को राज को पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों ने बताया कि मामले में कुंद्रा की कथित भूमिका को लेकर दर्ज उनका बयान दर्ज किया जाएगा।
शिल्पा के वकील ने दी थी सफाई
शुक्रवार को अपनी छापेमारी के दौरान मुंबई, यूपी के कानपुर, गोरखपुर और कुशीनगर में ईडी ने तलाशी ली थी। 30 नवंबर को जारी एक स्टेटमेंट में राज कुंद्रा ने चल रही जांच में अपना सहयोग देने की बात कही थी। यह मामला पिछले कई सालों से चल रहा है। वहीं, शिल्पा शेट्टी के वकील ने साफ किया था कि एक्ट्रेस के ठिकानों पर छापेमारी नहीं हुई है।
प्रॉपर्टी भी हो चुकी है जब्त
ईडी ने इस साल की शुरुआत में कुंद्रा और शिल्पा की 98 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी जब्त कर ली थी। हालांकि, बॉम्बे हाई कोर्ट से बाद में राहत मिल गई। राज कुंद्रा के खिलाफ पोर्नोग्राफी का यह मामला हॉटशॉट्स ऐप से जुड़ा हुआ है। मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है और वह जेल भी जा चुके हैं। हालांकि, बाद में कुंद्रा को जमानत मिल गई थी।