Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़r madhavan tells industry people did not like all is well in 3 idiot child birth scene asked hirani to cut

आर माधवन ने बताया 3 इडियट्स के बच्चा पैदा करने वाले सीन पर राजू हिरानी से क्या बोले थे लोग

  • 3 इडियट्स एक्टर आर माधवन ने फिल्म के एक सीन से जुड़ा इंट्रेस्टिंग किस्सा बताया है। बच्चा पैदा करने वाले सीन को इंडस्ट्री के लोगों ने पसंद नहीं किया था और राजू हिरानी को इसे हटाने की सलाह दी थी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 March 2024 09:36 AM
share Share
Follow Us on

राज कुमार हिरानी की फिल्म 3 इडियट्स इंडियन सिनेमा की कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है। फिल्म में आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन लीड रोल में थे। मूवी के एक सीन में तीनों एक्टर्स बच्चे की डिलीवरी करवाते हैं। आर माधवन ने बताया कि उस सीन को देखकर प्रीमियर के वक्त कई लोगों को ये कम पसंद आया था। हालांकि राजू ने किसी की नहीं सुनी और थिएटर्स में इस सीन पर खूब तालियां पड़ी थीं।

इस सीन का किया जिक्र

आर माधवन की फिल्म शैतान दर्शकों को ठीक-ठाक पसंद आई है। फिल्मों पर बातचीत करते वक्त उन्होंने अपनी मूवी 3 इडियट्स का भी जिक्र किया। कनेक्ट एफएम कनाडा से माधवन बोले, मुझे याद है 3 इडियट्स के वक्त एक सीन था जिसमें बच्चा पैदा होता है और वह पूरी तरह से बाहर नहीं आ पाता। तभी तीनों लड़के बोलते हैं 'ऑल इज वेल' तभी बच्चा बाहर आ जाता है।

सीन हटाने की दी थी सलाह

जब हमने यह फिल्म लोगों को दिखाई तो कई लोगों ने कहा कि पूरी फिल्म तो अच्छी है, ये अलग फ्रीक्वेंसी पर है लेकिन ये सीन कुछ ज्यादा हो गया। यह सीन हटा दीजिए फिर फिल्म सेम लेवल की हो जाएगी।

नहीं हटाया सीन

आर माधवन ने बताया, राजू हिरानी ने सबकी बात सुनी और फैसला लिया, सुनो सबकी करो अपनी। उन्होंने वो सीन रखा क्योंकि पता था कि बी और सी सेंटर्स पर इस सीन पर ही लोग तालियां बजाएंगे। वह एकदम सही थे। प्रीमियर पर जिस सीन पर तालियां नहीं बजीं, थिएटर उसी सीन में तालियों से गूंज उठा।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें