Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Pushpa 2 The Rule Rashmika Mandanna Srivalli Look Out From Pushpa 2 On Her Birthday After Allu Arjun

Pushpa 2 The Rule: 'श्रीवल्ली' का लुक देख भूल जाएंगे 'पुष्पराज' का धांसू स्टाइल, रश्मिका के पोस्टर ने बढ़ाई धड़कनें

  • 'पुष्पा: द राइज' की सफलता के बाद अब दर्शकों को इसके दूसरे पार्ट यानी 'पुष्पा 2: द रूल' के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 5 April 2024 01:20 PM
share Share
Follow Us on

Pushpa 2 The Rule: साल 2021 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने खूब धमाल मचाया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी दहाड़ मचाई कि एक्टर को पैन इंडिया का स्टार बना दिया। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अपोजिट रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली का रोल निभाया है। फिल्म में दोनों स्टार की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया। 'पुष्पा: द राइज' की सफलता के बाद अब दर्शकों को इसके दूसरे पार्ट यानी 'पुष्पा 2: द रूल' के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। 'पुष्पा 2: द रूल' से अल्लू अर्जुन के लुक के बाद अब मेकर्स ने आज रश्मिका के जन्मदिन पर फिल्म से एक्ट्रेस का लुक रिवील कर दिया है।

'पुष्पा 2: द रूल' से सामने आया रश्मिका का धांसू लुक

दरअसल, रश्मिका मंदाना का अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके इस खास दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए मेकर्स ने रश्मिका के साथ उनके फैंस को भी खास तोहफा दिया है। आज यानी 5 अप्रैल को 'पुष्पा 2: द रूल' से 'श्रीवल्ली' का पहला लुक रिलीज किया गया है। इस लुक को देखकर आप 'पुष्पराज' के स्टाइल को भी भूल जाएंगे।

Pushpa 2

पुष्पा 2 के मेकर्स ने रश्मिका को दी जन्मदिन की बधाई

आपको बता दें कि 'पुष्पा 2: द रूल' के मेकर्स ने रश्मिका मंदाना यानी 'श्रीवल्ली' का पोस्ट शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दी है। मेकर्स ने सोशल ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'देश की धड़कन श्रीवल्ली को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।' बता दें कि 'पुष्पा 2: द रूल' के अलावा उनकी एक और एक्शन थ्रिलर फिल्म आने वाली है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें