Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Pushpa 2 The Rule Day 1 Box Office Collection Prediction Experts Says Allu Arjun Film Opening Day Collection Rs 100 cr

Pushpa-2 Day 1 Prediction: ‘पुष्पा 2- द रूल’ पहले दिन कितने करोड़ रुपये की कमाई करेगी? एक्सपर्ट्स बोले…

Pushpa 2 Opening Day Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैं? आइए जानते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 April 2024 07:07 PM
share Share
Follow Us on

साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2- द रूल’ ओपनिंग डे पर कितने करोड़ रुपये की कमाई करेगी? ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म साल 2024 की सबसे बड़ी हिट कहलाएगी। इतना ही नहीं, ट्रेड एक्सपर्ट्स ये भी कह रहे हैं कि अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ इसलिए ब्लॉकबस्टर साबित होगी क्योंकि ये सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘पुष्पा- द राइज’ का सीक्वल है। पढ़िए ट्रेड एक्सपर्ट्स ने फिल्म के बारे में और क्या-क्या कहा है।  

ओपनिंग डे पर करेगी बंपर कमाई

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ ‘पुष्पा-2’ पर बात करते हुए रमेश बाला ने कहा, “पुष्पा-2, साल 2024 में रिलीज होने वाली एक ऐसी पैन इंडिया फिल्म है जिसका इंतजार दक्षिण भारत के साथ-साथ उत्तर भारत के लोग भी कर रहे हैं। ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ की तरह ‘पुष्पा 2’ भी हिट साबित होगी। पूरे देश में लोग ‘पुष्पा 2’ को लेकर उत्साहित हैं... यह आसानी से पहले दिन 100 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले लेगी।”

कुल कितने करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है ‘पुष्पा-2’?

ट्रेड एनालिस्ट गिरीश वानखेड़े ने कहा, “यह 500 करोड़ या 1000 करोड़ के बारे में नहीं है। मुझे लगता है कि यह फिल्म लोगों के दिलों पर ठीक उसी तरह राज करेगी जिस तरह इसका नाम है ‘पुष्पा: द रूल’। यह निश्चित तौर पर इस साल की सबसे शानदार फिल्म होगी।” वहीं अक्षय राठी ने कहा, “इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि ‘पुष्पा 2’ अकेले हिंदी में 40-50 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी।” 

कब रिलीज हो रही है फिल्म?

‘पुष्पा 2: द रूल’ 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना नजर आएंगे। इसके अलावा फहद फासिल भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें