Pushpa 2 ने रिलीज से पहले की छप्परफाड़ कमाई, एक झटके में कमा डाले 500 करोड़ रुपये; हिल गई पूरी इंडस्ट्री
Pushpa 2 The Rule Record: ‘पुष्पा 2- रूल’ ने रिलीज से पहले ही छप्परफाड़ कमाई कर डाली है। कैसे? पढ़िए रिपोर्
अल्लू अुर्जन की ‘पुष्पा 2’ का लोग बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शायद यही कारण है कि मार्केट में इस फिल्म की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ते जा रही है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि रवीना टंडन के पति अनिल थडानी ने ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स के साथ 200 करोड़ रुपये की डील पक्की की है। वहीं अब खबर आ रही है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ‘पुष्पा 2’ के डिजिटल राइट्स बहुत महंगे दाम में खरीदे हैं। आइए जानते हैं कि ‘पुष्पा 2’ ने डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स और डिजिटल राइट्स बेचकर कितने करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।
200 या 300 करोड़ नहीं, रिलीज से पहले की 500 करोड़ रुपये की कमाई
पिंकविला' की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर भारत में 'पुष्पा 2' को सिनेमाघरों तक पहुंचाने का जिम्मा अनिल थडानी ने उठाया है। अनिल थडानी ने 200 करोड़ रुपये में ‘पुष्पा-2’ के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स खरीद लिए हैं। वहीं अब नेटफ्लिक्स ने 250 करोड़ रुपये के बेस प्राइज पर ‘पुष्पा 2’ के डिजिटल राइट्स लिए हैं। कहा जा रहा है कि इस बेस प्राइज को 300 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जा सकता है। यानी 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज से पहले ही 450-500 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।
नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड
‘पुष्पा 2’, ‘केजीएफ-2’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। Siasat की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘केजीएफ-2’ के डिजिटल राइट्स 320 करोड़ रुपये में खरीदे थे। वहीं नेटफ्लिक्स ने शाहरुख खान की ‘जवान’ के राइट्स 250 करोड़ रुपये में लिए थे।