Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़poonam pandey recent 2 days old last video viral people are not believing she died of cervical cancer watch

पूनम पांडे की मौत के पोस्ट के बाद 2 दिन पुराना वीडियो वायरल, लोग बोले- लग नहीं रहा कैंसर था

  • Poonam Pandey Death News: पूनन पांडे के लेटेस्ट वीडियो को देखकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर था। हालांकि उनकी टीम का कहना है कि उन्हें कुछ दिन पहले ही यह खबर मिली थी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 Feb 2024 12:54 PM
share Share
Follow Us on

पूनम पांडे की मौत से जुड़ा सोशल मीडिया पोस्ट के बाद उनका रीसेंट वीडियो वायरल हो रहा है। पैप्स का दावा है कि 2 दिन पहले वो वीडियो इवेंट में लिया गया था। इस पर लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। ज्यादातर ने लिखा है कि काश यह खबर कोई पब्लिसिटी स्टंट हो। वहीं सर्वाइकल कैंसर से मौत की खबर पर कोई यकीन नहीं कर पा रहा। लोगों ने लिखा है कि देखकर नहीं लग रहा कि कैंसर था। वहीं कुछ ने लिखा है कि पूनम की आंखों में दर्द दिखाई दे रहा है।

वायरल है पूनम का लेटेस्ट वीडियो

पूनम पांडे की मौत के दावे पर किसी को यकीन नहीं हो रहा। कई पैप्स अकाउंट पर उनका 2 दिन पुराना वीडियो पोस्ट किया गया है। इसे देखकर कोई मानने को तैयार नहीं है कि पूनम सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं। इंस्टा पोस्ट के बाद लोग पूनम के मौत की खबर को झूठा मान रहे थे। हालांकि उनकी टीम की पुष्टि के बाद लोग इस दुखद खबर को गंभीरता से ले रहे हैं। पैप्स ने अपने अकाउंट्स पर पूनम का लास्ट वीडियो पोस्ट किया है। विरल भैयानी ने लिखा है,पूनम आप हमेशा हमारे दिलों मे रहेंगी। वीडियो में पूनम पोज दे रही हैं।

लोगों को नहीं हुआ यकीन

इस पर एक कमेंट है, उम्मीद है यह कोई स्कैम या प्रमोशनल स्टंट नहीं होगा। एक ने लिखा है, कैंसर से सडन डेथ होती है क्या? इस पर किसी ने जवाब दिया है, संभव नहीं है। कैंसर ऐसी बीमारी है जो धीरे-धीरे जान लेती है। मरीज कीमोथेरपी से होकर गुजरता है जिससे लोग कमजोर हो जाते हैं और बाल झड़ते हैं। उनकी रीसेंट पोस्ट में भी कैंसर का कोई निशान नहीं था। अगर यह मजाक है तो इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। टेली मसाला पर भी वीडियो शेयर किया गया है।

 

लोगों ने दी श्रद्धांजलि

कई लोग यकीन नहीं कर पा रहे कि यह खबर सच है। पोस्ट पर लिख रहे हैं कि काश यह खबर झूठ हो। एक ने लिखा है कि पूनम की आंखों में दर्द दिख रहा है। कई लोग पूनम को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें