Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़poonam pandey discussed about her missed period with munawar faruqui in lock upp show her cervical cancer death news

पूनम पांडे ने मुनव्वर को लॉकअप में बताई थी पीरियड से जुड़ी दिक्कत, कहा था- कई महीने से…

  • Poonam Pandey Death News: पूनम पांडे की मौत के दावे पर कई सवाल उठ रहे हैं। लोगों को लग रहा है कि कैंसर से अचानक मौत कैसे हो गई। इस बीच लॉकअप का एपिसोड चर्चा में आ गया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 Feb 2024 03:57 PM
share Share
Follow Us on

पूनम पांडे की मौत के दावों पर अब तक सस्पेंस बना हुआ है। उनकी टीम का कहना है कि सर्वाइकल कैंसर से उनकी जान गई। लॉकअप होस्ट कंगना सहित इंडस्ट्री के कई लोग उनको श्रद्धांजलि दे चुके हैं। इस बीच सुगबुगाहट यह भी है कि पूनम पांडे वैकेशन पर हैं। उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह बोली हैं कि बड़ी न्यूज आने वाली है और उन्हें लोगों को सरप्राइज करना अच्छा लगता है। वैसे हर कोई चाहता है कि पूनम पांडे की मौत की खबर झूठी हो। पूनम के रीसेंट वीडियोज देखकर कोई यकीन नहीं कर पा रहा कि उन्हें कैंसर था। हालांकि जब वह लॉकअप में थीं तो पीरियड्स से जुड़ी समस्या का जिक्र किया था।

जब लॉकअप में आई नॉमिनेशन की बारी

पूनम पांडे लॉकअप कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। लॉकअप में उनकी दोस्ती मुनव्वर फारूकी, अंजलि अरोड़ा और साइशा शिंदे से थी। एक एपिसोड के दौरान जब एलिमिनेशन की बारी आई तो उनके दोस्तों ने पूनम को नॉमिनेट किया था। लॉकअपमेट्स का कहना था कि पूनम शो में कॉन्टेंट नहीं दे रही हैं।

पूनम पांडे ने बताया था हेल्थ ईशू

इस बात पर पूनम फूट-फूटकर रोई थीं। उन्होंने मुनव्वर फारूकी से कहा था, मुनव्वर मैं तु्हें कई टास्क जिता चुकी हूं। मेरे शरीर में कुछ दिक्कतें जिन्हें कैमरे पर नहीं बता सकती। मैं हॉस्पिटल जाकर फिर यहां आ रही हूं। इसके बावजूद गेम खेल रही हूं। पूनम ने बताया था, मुझे की महीने से पीरियड्स नहीं आए हैं इस वजह से मुझे हेल्थ से जुड़ी दिक्कत हो गई हैं।

मुनव्वर ने प्रिंस से डिसकस की थी पीरियड्स की बात

इस एपिसोड के बाद मुनव्वर प्रिंस से पूनम के पीरियड्स की प्रॉब्लम पर बात करते दिखे थे। उन्होंने कहा था कि पूनम झूठ बोल रही हैं। मुनव्वर ने बताया था कि पूनम ने उनसे खुद कहा था कि उनको पीरियड्स हुए हैं और फिर भी टास्क में अपना बेस्ट दे रही हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें