Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़poonam pandey died of cervical cancer confirms team she breathed her last in home town kanpur funeral details awaited

Poonam Pandey Death News: पूनम पांडे की मौत के दावे से सनसनी, देखें टीम क्या बोली

  • Poonam Pandey Death: पूनम पांडे के निधन की पुष्टि उनकी टीम ने भी कर दी है। बताया जा रहा है कि वह आखिरी वक्त पर कानपुर में थीं। सर्वाइकल कैंसर की वजह से उनकी जान गई। इस खबर से उनके चाहने वाले सदमे में हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 Feb 2024 12:11 PM
share Share
Follow Us on

पूनम पांडे की मौत से जुड़े पोस्ट को लेकर हर कोई शॉक्ड है। उनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट की इस सूचना को लोग मजाक समझ रहे हैं। इस बीच उनकी टीम ने कई मीडिया हाउसेज से पुष्टि की है कि पूनम इस दुनिया में नहीं रहीं। टीम ने बताया कि गुरुवार रात उनका सर्वाइकल कैंसर की वजह से निधन हो गया। 32 साल की पूनम लॉकअप ओटीटी कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। वह एरोटिका एक्ट्रेस के रूप में फेमस थीं और कई कॉन्ट्रोवर्सीज में नाम आ चुका था।

टीम ने की निधन की पुष्टि

लॉकअप ओटीटी कंटेस्टेट, एक्ट्रेस पूनम पांडे के निधन के दावे पर उनके फॉलोअर्स यकीन नहीं कर पा रहे। अब उनकी टीम ने फ्री प्रेस जर्नल को बताया है कि पूनम का गुरुवार रात उनके होमटाउन कानपुर में निधन हो गया। अंतिम संस्कार कब होगा, इस बात की सूचना नहीं मिल पाई है।

पूनम के इंस्टा पर पोस्ट हुआ यह मैसेज

बता दें कि पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को एक पोस्ट दिखे जिससे हर कोई हैरान हो गया। इसमें सूचना दी गई थी, यह सुबह हमारे लिए काफी मुश्किल है। आपको यह सूचना देते हुए काफी दुख हो रहा है कि हमारी प्यारी पूनम का सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया है। वह जिस भी जीव के संपर्क में आईं प्यार और दया से मिलीं। इस दुख की घड़ी में हम प्रिवसी की दरख्वास्त करते हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी टीम ने बताया कि पूनम को कुछ वक्त पहले ही पता चला था कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर है। इस बात की जानकारी उन्हें लास्ट स्टेज पर मिली। कानपुर में उनका निधन हो गया।

किसी को नहीं पता चली कैंसर की बात

पूनम को कैंसर था, इस बात की जानकारी उनके किसी सोशल मीडिया पोस्ट में नहीं दिखी। साथ ही उनके रीसेंट पार्टी के वीडियो में भी वह बीमार नहीं दिख रही थीं। उन्होंने गोवा की क्लिप पोस्ट की थी। उनके इंस्टा पर अचानक उनके मौत की खबर देखकर हर कोई हैरान है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें