Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़PM Narendra Modi extended a note of congratulations to Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani on their wedding

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को शादी की बधाई, लेटर में लिखी खास बात

Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani Wedding: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह को शादी की शुभकामनाएं दी हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 Feb 2024 08:24 PM
share Share
Follow Us on

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी एक-दूजे के हो गए हैं। दोनों ने बुधवार के दिन परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। जब से दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं तब से बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया है। सेलेब्स सोशल मीडिया पर न्यूली वेड कपल की तस्वीरें पोस्ट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खत भेज दोनों को शादी की शुभकामनाएं दी हैं।

खत में लिखी ये खास बात

दरअसल, रकुल और जैकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी शादी का निमंत्रण पत्र भेजा था। हालांकि, किसी कारण वह उनकी शादी में शामिल नहीं हो पाए। ऐसे में उन्होंने खत लिखकर उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने जैकी की मां पूजा और पिता वाशु भगनानी को संबोधित करते हुए लिखा, “जैकी और रकुल की शादी के शुभ अवसर पर आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।"

रकुल ने किया रिएक्ट

प्रधानमंत्री ने अपने खत में कपल के लिए ढेर सारी बातें लिखीं और अंत में विवाह समारोह में उन्हें आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया। रकुल ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए खत की तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद… आपकी शुभकामनाएं हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं।”

प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद गोवा में रखी शादी

बता दें, जैकी और रकुल विदेश में शादी करने की योजना बना रहे थे। किंतु पिछले साल जब प्रधानमंत्री ने लोगों से देश में ही शादी करने की अपील की तब कपल ने अंतिम समय में गोवा में शादी करने का निर्णय लिया।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें