साल 1992 में अनिल कपूर की इस फिल्म ने की थी सबसे ज्यादा कमाई, अमिताभ-शाहरुख पर पड़े थे भारी
- साल 1992 में अनिल कपूर की एक फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया था। अनिल कपूर की इस फिल्म ने शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म को भी मात दे दी थी।
साल 1992 में अनिल कपूर की एक फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म में अनिल कपूर के साथ माधुरी दीक्षित नजर आई थीं। इस फिल्म ने अनिल कपूर को उस साल का सबसे बड़ा स्टार बना दिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की थी। उस साल गोविंदा, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्में रिलीज हुई थी। हालांकि, कोई भी फिल्म अनिल कपूर की इस फिल्म को मात दे पाने में कामयाब नहीं हो पाई थी।
क्या है अनिल कपूर की इस फिल्म का नाम?
क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं फिल्म का नाम। इस फिल्म का नाम था बेटा। फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के अलावा अनुपम खेर, अरुणा ईरानी और आकाश खुराना जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म की कहानी की बात करें तो अनिल कपूर ने फिल्म में एक ऐसे बेटे का किरदार निभाया था जो अपनी मां की बातें आंख बंद करके मान लेता है। अनिल कपूर की मां का रोल फिल्म में अरुणा ईरानी ने निभाया था। अरुणा ईरानी ने फिल्म में निगेटिव किरदार निभाया था।
शाहरुख-अमिताभ की फिल्म को दी थी मात
उस साल शाहरुख खान की फिल्म दीवाना रिलीज हुई थी, अमिताभ बच्चन की फिल्म खुदागवाह रिलीज हुई थी, गोविंदा की फिल्म शोला और शबनम रिलीज हुई थी और धर्मेंद्र की फिल्म तहलका रिलीज हुई। इन चार फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन अनिल कपूर की बेटा को कोई मात नहीं दे पाया था।
फिल्म ने की थी कितनी कमाई?
अनिल कपूर की बेटा फिल्म की कमाई की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने कुछ 20 करोड़ की कमाई थी। इस फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया था। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इसके अलावा, यह फिल्म आपको यूट्यूब पर भी देखने को मिल जाएगी।