Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Patralekhaa Reveals Rajkummar Rao Was Asked To Dump Her Says There Are So Many Options

पत्रलेखा ने बताया राजकुमार राव को लोग देते थे उन्हें छोड़ने की सलाह, कहते थे कई ऑप्शन हैं

राजकुमार राव और पत्रलेखा कई साल से साथ हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। अब एक्ट्रेस ने दोनों के रिश्ते को लेकर एक बात बताई।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 09:35 PM
share Share
Follow Us on

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने लंबे रिलेशन के बाद शादी की थी। दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं। राजकुमार और पत्रलेखा की खास बात यह है कि दोनों एक-दूसरे को ना सिर्फ पर्सनली बल्कि प्रोफेशनली भी सपोर्ट करते हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पत्रलेखा ने बताया कि कैसे दोनों ने अपने रिलेशन में कई चैलेंज का सामना किया है। इतना ही नहीं किसी ने तो राजकुमार को पत्रलेखा को छोड़ने तक की सलाह दी थी।

पत्रलेखा ने राजकुमार को दिया क्रेडिट

राजकुमार को लेकर अपने पहले इम्प्रेशन पर पत्रलेखा ने जूम से बात करते हुए कहा कि उन्हें राज एक सिंपल आदमी लगे जिनमें आर्ट को लेकर काफी पैशन था। जब उनसे पूछा गया कि कैसा लगता है जब राजकुमार ने अपने करियर के सक्सेस का क्रेडिट उन्हें दिया। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, यह गलत है। वह बस काफी नेक हैं। वह खुद अपनी मेहनत से इस खास मुकाम पर पहुंचे हैं।

राजकुमार हमेशा रहे साथ

अपनी लाइफ के मुश्किल समय के बारे में पत्रलेखा ने कहा, 'जैसा कि मैंने कहा वो दिन काफी ब्लर हैं मेरे लिए। राजकुमार और मम्मी-पापा की वजह से मैं इस जर्नी को पार कर रही हूं। तो क्रेडिट उनको जाता है जो मेरे साथ चट्टान की तरह रहे और देखिए 6 साल पहले उन्होंने स्त्री फिल्म दी। इसके अलावा बरेली की बर्फी भी दी। वह वॉक आउट कर सकते थे, लेकिन वह आगे बढ़ते रहे।'

लोगों ने दी पत्रलेखा को छोड़ने की सलाह

पत्रलेखा ने आगे कहा, 'कई लोगों ने उन्हें कहा कि आगे बढ़ो, देखो कई ऑप्शन हैं। लेकिन वह काफी खूबसूरत इंसान हैं। वह फेमिनिस्ट हैं एक सच्चे फेमिनिस्ट। एक्ट्रेस ने बताया कि दोनों इक्वल पार्टनर्स हैं लाइफ में और एक-दूसरे की सक्सेस में।'

स्त्री 2 की सक्सेस पर पत्रलेखा ने कहा, 'मुझे लगता है अभी और कुछ भी आना बाकी है। नंबर्स शानदार हैं, लेकिन मुझे लगता है वह कुछ अलग हैं। मैं उनके साथ रहती हूं, उनके साथ रही हूं। मैंने उन्हें बढ़ते देखा है। मैं जानती हूं कि एक सीन के लिए वह क्या करते हैं।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें