Pankaj Udhas Death Reason: पंकज उधास की मौत पर शॉक्ड फैन्स चेक कर रहे आखिरी पोस्ट, जानें किस बीमारी ने ली जान
- Pankaj Udhas Death News: पंकज उधास के निधन की खबर पर उनके फैन्स भरोसा नहीं कर पा रहे। उनके इंस्टाग्राम आखिरी पोस्ट पर कई कमेट्स दिख रहे हैं। लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है।
पंकज उधास के निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है। उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि लंबी बीमारी के बाद 26 फरवरी को उनका निधन हो गया। हालांकि उनके चाहने वालों को इस बीच नहीं पता चला कि वह किस बीमारी से जूझ रहे थे। अब कुछ रिपोर्ट्स में पता चला है कि पंकज उधास को कैंसर था और काफी समय से वह इलाज करवा रहे थे।
मुंबई के अस्पताल में चल रहा था इलाज
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पंकज उधास को कैंसर था। वह कुछ वक्त से प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे थे। रिपोर्ट्स हैं कि वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। 26 फरवरी को 72 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।
फैन्स को नहीं हो रहा यकीन
पंकज उधास के फैन्स उनके निधन की खबर को फेक समझ रहे हैं। उनके इंस्टाग्राम पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं। कुछ लोग चेक कर रहे हैं कि शायद उन्हें कोई पोस्ट दिख जाए जिस पर पंकज ने अपनी बीमारी के बारे में लिखा है। एक फैन ने लिखा है, बहुत सदमे में हूं, मिस यू सर। एक ने लिखा है, सर आप ठीक हैं ना। उस पर किसी ने जवाब दिया है, वह इस दुनिया में नहीं रहे। लोग उनके आखिरी पोस्ट पर आत्मा की शांति के लिए लिख रहे हैं। पंकज ने दिवाली पर इंस्टाग्राम पर लोगों को शुभकामनाएं दी थीं। एक हफ्ते पहले एक यूजर ने उनके हालचाल लिए और लिखा है, न्यू इयर पर आपका पोस्ट नहीं आया, सब ठीक है ना? एक ने जवाब दिया है, आपका डर सही था।