Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Pankaj Udhas Death due to prolonged illness confirm daughter sonu nigam tweet

Pankaj Udhas Death: पंकज उधास का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस; बेटी ने की पुष्टि

Pankaj Udhas Death: पंकज उधास का निधन हो गया है। बेटी नायाब ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि की है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Feb 2024 04:18 PM
share Share
Follow Us on
Pankaj Udhas Death: पंकज उधास का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस; बेटी ने की पुष्टि

मशहूर गजल गायक पंकज उधास अब हमारे बीच नहीं रहे। 72 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। इस खबर की पुष्टि उनकी बेटी नायाब उधास ने की है। नायाब ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास की मौत की खबर दी है। नायाब द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है, ‘बेहद दुख के साथ हमें ये आपको बताना पड़ रहा है कि पद्मश्री पकंज उधास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार थे।’

सुबह 11 बजे ली अंतिम सांस

पंकज उधास के पीआर ने आज तक को बताया कि गजल गायक ने सुबह तकरीबन 11 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। दरअसल, बीते कई दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। इसलिए 10 दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें, सिंगर के यूं चले जाने से म्यूजिक जगत में मातम पसर गया है। फैंस भावुक हो गए हैं। वहीं सेलेब्स गायक को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

कल होगा अंतिम संस्कार

पंकज उधास का अंतिम संस्कार कल यानी मंगलवार के दिन होगा। पंकज उधास के निधन से सेलेब्स दुखी है। सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा कि पंकज का जाना म्यूजित जगत के लिए बड़ा नुकसान है जिसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती। सोनू निगम ने भी पंकज उधास के निधन पर भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें