Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Panchayat Actor Faisal Malik Prahlad Cha Meeting Amitabh Bachchan Lost Job For speaking Truth Anurag Kashyap Show

Panchayat: प्रह्लाद चा को अमिताभ बच्चन से सच बोलना पड़ा था भारी, चली गई थी नौकरी

Faizal Malik, Panchayat 3: पंचायत में प्रह्लाद चा का रोल निभाने वाले एक्टर फैजल मलिक ने एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के साथ अपनी मुलाकात का किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कैसे अमिताभ से मुलाकात के बाद उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 June 2024 03:20 AM
share Share

Panchayat 3: अमेजन प्राइम की वेब सीरीज पंचायत 3 फैन्स को बेहद पसंद आ रही है। इस सीजन में सबसे ज्यादा प्यार मिल रहा है प्रह्लाद चा का रोल निभाने वाले फैसल मलिक को। पंचायत से पहचान बनाने वाले फैसल मलिक लंबे वक्त से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में भी काम किया है। 

अब फैसल मलिक ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे बॉलीवुड के लेजेंड अमिताभ बच्चन के सामने सच बोलना उन्हें भारी पड़ गया और उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। प्रह्लाद चा का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें वो अमिताभ बच्चन के साथ अपनी मुलाकात का किस्सा सुना रहे हैं। 

अमिताभ से लिया ऑटोग्राफ

द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में फैजल मलिक ने बताया कि वो अनुराग कश्यप के साथ एक शो के लिए अमिताभ बच्चन के घर उनसे मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा, " मैं आधा उत्साहित इसलिए था क्योंकि मुझे बच्चन साहब से मिलने का मौका मिल रहा था। मैनें जैसे ही उन्हें देखा, मैनें सोचा काम जाए भाड़ में और मैनें उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए अपनी कॉपी निकाली।"

फैसल ने की अमिताभ की तारीफ

अमिताभ की तारीफ करते हुए फैसल ने कहा, "उनके घर पर खाने को कुछ ना कुछ लगातार आ रहा था। आप एक डिश खत्म नहीं कर पाएंगे और दूसरी डिश आपके लिए आ जाएगी। मैनें उन्हें बताया कि मैं इलाहाबाद से हूं और उन्होंने मुझसे बात की। इसके बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं तिल का लड्डू खाउंगा। मुझे लगा कि वो अपनी उम्र के चलते खा नहीं पाएंगे। सॉरी, मुझे यह कहना तो नहीं चाहिए, लेकिन जैसे ही लड्डू आए, उन्होंने मुझसे पहले दो लड्डू खा लिए। मुझे लगा कि वो अपनी उम्र को लेकर झूठ बोल रहे हैं। वो अभी भी बहुत यंग हैं।"

आगे फैसल ने बताया कि जो व्यक्ति स्क्रिप्ट पढ़ रहा था वो ओवरकॉन्फिडेंट था, लेकिन अमिताभ बच्चन ने पेज 62 पर एक गलति पकड़ ली। "उन्हें स्क्रिप्ट के पूरे 120 पन्ने याद थे। उन्हें गलती निकालने के लिए स्क्रिप्ट देखने की भी जरूरत नहीं थी।"

अमिताभ के सामने सच बोलना पड़ा भारी

फैसल मे बताया कि अमिताभ बच्चन ने मुझसे पूछा कि मुझे क्या लगता है कि हमें शूट कब स्टार्ट करना चाहिए। इसपर मैनें उन्हें जवाब दिया कि सर, हमें इसे अभी शूट नहीं करना चाहिए। हमें इसे छह महीने बाद शूट करना चाहिए। जैसे ही हमने मीटिंग खत्म की और सीढ़ियों से नीचे उतरे, मुझे बोला गया कि तुम इस प्रोजेक्ट पर काम मत करो। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि मैनें सच बोला। 

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें