पाकिस्तानी एक्टर का खुलासा आशिकी-2 से हीरामंडी तक ऑफर हुईं कई बॉलीवुड फिल्मों, पीके में मिला था सुशांत का रोल
- संजय लीली भंसाली की मल्टी-स्टारर वेब सीरीज हीरामंडी 1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस मल्टी-स्टारर सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी और शर्मिन सहगल जैसे सितारे लीड रोल में हैं।
संजय लीली भंसाली इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। संजय की ये मल्टी-स्टारर वेब सीरीज 1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस मल्टी-स्टारर सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी और शर्मिन सहगल जैसे सितारे लीड रोल में हैं। मेल कैरेक्टर की बात करें तो इसमें फरदीन खान, शेखर सुमन, उनके बेटे अध्ययन सुमन, ताहा शाह नजर आएंगे। इन सभी सितारों के पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। 'हीरामंडी' सीरीज एक पीरियड ड्रामा है। यह 1940 के दशक में लाहौर में शाही जीवन जीने वाली तवायफों की कहानी बताती है। लेकिन इसी बीच अब एक पाकिस्तानी अभिनेता ने खुलासा किया कि संजय लीला भंसाली 'हीरामंडी' में उन्हें एक अहम रोल ऑफर हुआ था?
इस पाकिस्तानी एक्टर ने ठुकराए बॉलीवुड के कई ऑफर
हम जिस पाकिस्तानी एक्टर की बात कर रहे हैं वे कोई और नहीं बल्कि इमरान अब्बास हैं। इमरान पाकिस्तान के एक जाने माने अभिनेता हैं। इमरान अब्बास का एक वीडियो quirkisstan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में इमरान बड़ा खुलासा करते नजर आ रहे हैं। वह अपने करियर और उन बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्हें उन्होंने ठुकरा कर दिया था। उन्होंने कहा, 'करियर में अगर मैं पीछे देखता हूं तो लगाता हैं कि मैंने कितनी सारी बड़ी फिल्में छोड़ दी हैं।'
पीके में ऑफर हुआ था सुशांत का रोल
इस वीडियो में इमरान अब्बास आगे कहते हैं, 'लोग कहते हैं कि अरे तुमने 'आशिकी 2' छोड़ दी, अरे 'रामलीला' क्यों छोड़ दी।' इसके बाद एंकर उनसे पूछती हैं कि और क्या-क्या छोड़ा। इस पर वो कहते हैं, 'मैंने पीके में वो सरफराज वाला रोल छोड़ा। वहीं, 'हीरामंडी' जो आ रही है संजय लीला भंसाली की वो तो मैंने मना नहीं किया था लेकिन किसी और वजह से नहीं कर पाया। 'गुजारिश' एक फिल्म थी ऋतिक रोशन वाली वो नहीं किया। इसमें आदित्य रॉय कपूर वाला रोल ऑफर हुआ था। 'आशिकी 2' सबसे बड़ा प्रोजेक्ट था, लेकिन अब तो हर कोई कह रहा है। आप महेश भट्ट से जाकर पूछ लीजिए जब सारे ऑडिशन फाइनल हो गए थे उसके बाद उन्होंने फिर से मुझे ऑफर किया था। मुझे लोग अहसास दिलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन मुझे कोई पछतावा नहीं है।'
बिपाशा संग काम कर चुके हैं इमरान
आपको बता दें कि इमरान अब्बास ने बॉलीवुड फिल्म 'क्रिएचर 3डी' से डेब्यू किया था। इसमें बिपाशा बसु लीड रोल में थीं और इसका निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था। ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। वहीं इमरान बॉलीवुड मूवी 'जानिसार' का भी हिस्सा थे। उन्होंने रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में डॉक्टर फैसल खान की भूमिका भी निभाई थी।