Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़OTT Release This Week Crime Thriller Film Silence 2 Kaam Chalu Hain Article 370

OTT Release: बोरियत से मिलेगी छुट्टी! क्राइम थ्रिलर से लेकर पॉलिटिकल ड्रामा तक, ये फिल्में हो रही हैं रिलीज

OTT Release This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे जी5 और जियो सिनेमा पर इस हफ्ते तीन फिल्में आने वाली हैं। यहां देखिए लिस्ट।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 15 April 2024 03:57 PM
share Share
Follow Us on

ओटीटी पर इस हफ्ते 3 अच्छी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। पहली फिल्म मनोज बाजपेयी की क्राइम थ्रिलर फिल्म का सीक्वल है। दूसरी फिल्म वो है जिसमें राजपाल यादव ने कॉमेडी नहीं की है, बल्कि अपनी एक्टिंग से लोगों को रुलाया है। वहीं तीसरी फिल्म वो है जो पिछले दो महीने से चर्चा का विषय बनी हुई है। जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज भी नहीं हुई थी तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म की तारीफ की थी। यहां पढ़िए इन फिल्मों के नाम और उनकी रिलीज की डिटेल्स।

साइलेंस 2

मनोरज बाजपेयी और प्राची देसाई की फिल्म 'साइलेंस' का दूसरा पार्ट इसी हफ्ते रिलीज होने वाला है। ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसमें मनोज बाजपेयी ने एसीपी अविनाश वर्मा का किरदार निभाया है। ये फिल्म 19 अप्रैल के दिन जी5 पर रिलीज होगी। बता दें, इस फिल्म में टीवी सीरियल 'अनुपमा' में यशदीप का किरदार निभाने वाले अभिनेता वकार शेख भी हैं।

काम चालू है

राजपाल यादव की चर्चित फिल्म 'काम चालू है' भी 19 अप्रैल के दिन जी5 पर रिलीज होगी। इस फिल्म में राजपाल यादव ने ऐसे पिता की भूमिका अदा की है जो अपनी बेटी के शव को तब तक अपने पास रखता है जब तक उसे इंसाफ नहीं मिल जाता है।

आर्टिकल 370

यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। 19 अप्रैल के दिन यह फिल्म जियो सिनेमा पर आएगी। बता दें, इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास जांभले ने किया है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें