Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़OTT Release This Week 13 may to 19 may on netflix jio cinema for weekend binge watch the great indian kapil show

OTT Release: ओटीटी पर लगेगा मेला; तीन दिनों में रिलीज होंगी एनिमेटेड, रोमांटिक और कॉमेडी वेब सीरीज

  • OTT Upcoming Web Series and Movies: ओटीटी पर फिल्मों और वेब सीरीज का मेला लगने वाला है। यहां देखिए इस हफ्ते रिलीज होने वाले कंटेंट की लिस्ट।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 May 2024 06:23 PM
share Share
Follow Us on

ओटीटी पर इस हफ्ते कुछ खास कंटेंट रिलीज होने वाला है। जी हां, एक फिल्म जो पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी वो अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। एक वेब सीरीज, जिसमें ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' के पीछे की कहानी बताई जाएगी, वो स्ट्रीम करने वाली है और एक रोमांटिक वेब सीरीज का अगला सीजन रिलीज होने वाला है। यहां देखिए इनके नाम।

जरा हटके जरा बचके

विकी कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' पिछले साल 2 जून के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं अब 17 मई के दिन ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का अगला एपिसोड 18 मई के दिन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। इस बार कपिल के शो में इंटरनेशनल सिंगर ED शीरन नजर आएंगे। ED शीरन का पूरा नाम एडवर्ड क्रिस्टोफर शीरन है। सात साल पहले शीरन का गाना 'शेप ऑफ यू' जबरदस्त पॉपुलर हुआ जिसने उन्हें बुलंदियों पर पहुंचा दिया।

बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड

एसएस राजामौली की वेब सीरीज 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' 17 मई के दिन रिलीज होने वाली है। इस वेब सीरीज में फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' से पहले की कहानी बताई गई है। ये कहानी बाहुबली और भल्लालदेव पर केंद्रित है। आप इस एनिमेटेड सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार देख सकते हैं।

ब्रिजर्टन सीजन 3- पार्ट 1

'ब्रिजर्टन' के तीसरे सीजन का पहला पार्ट 16 मई के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। वहीं दूसरा पार्ट 13 जून से ओटीटी पर स्ट्रीम करेगा।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें