Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Oshin Brar who was misreported as Diljit Dosanjh wife told that someone conspired against her

दिलजीत दोसांझ की कथित पत्नी ओशिन बरार बोलीं, मैं सिर्फ 19 साल की थी जब…

Oshin Brar: एक्ट्रेस ओशिन बरार जिन्हें दिलजीत दोसांझ की पत्नी कहा जा रहा था उन्होंने वायरल फोटो पर रिएक्ट किया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 22 April 2024 10:33 PM
share Share
Follow Us on

दिलजीत दोसांझ चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, हाल ही में दिलजीत की एक महिला के साथ फोटो वायरल हुई थी। कहा जा रहा था कि ये दिलजीत की पत्नी हैं। हालांकि, बाद में पता चला कि वह दिलजीत की पत्नी नहीं, बल्कि साल 2015 में पंजाबी फिल्म 'मुख्तियार चड्ढा' में दिलजीत के साथ काम करने वालीं एक्ट्रेस ओशिन बरार हैं। फोटो के वायरल होने के बाद ओशिन ने इस पर रिएक्ट किया है। पढ़िए क्या बोलीं ओशिन।

रची गई साजिश

ओशिन बरार ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे नहीं पता कि लोगों ने ऐसा क्यों सोचा कि मैं उनकी पत्नी हूं। मैंने तो उनके साथ सिर्फ दो प्रोजेक्ट किए थे- एक फिल्म और एक गाना। उसके बाद मेरी उनसे कोई बात नहीं हुई है। मुझे लगता है कि कोई है जो नहीं चाहता था कि मैं उनके साथ फिल्म का प्रमोशन करूं, भले ही मैं फिल्म की लीड एक्ट्रेस थी, या फिर कोई है जो ये नहीं चाहता कि मैं उनके साथ दोबारा काम करूं।”

नहीं चाहिए फेम

ओशिन ने आगे कहा, “लोग शायद ये सब जलन के मारे कर रहे हैं। क्योंकि मैं सिर्फ 19 साल की थी जब मैंने अपने दोनों डेब्यू प्रोजेक्ट्स उनके साथ किए थे। सच कहूं तो मुझे फर्क नहीं पड़ता, मुझे इससे कोई फेम हासिल नहीं करना है।” 

ओशिन ने की दिलजीत की तारीफ 

इंटरव्यू के दौरान ओशिन ने दिलजीत की खूब तारीफ की। ओशिन ने कहा, “उनके साथ मैंने बहुत अच्छा समय बिताया। मैं केवल 19 साल की थी। उन्होंने ही शूटिंग के दौरान मुझे फिल्म के किरदार के बारे में समझाया और मेरा मानना है कि वह बिल्कुल भी नहीं बदले हैं। अभी भी वह पूरी टीम के साथ प्यार से रहते हैं।"

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें