Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़oscars 2024 wrestler john cena reaches naked at awards show his nude photos video viral

Oscars 2024: स्टेज पर नेकेड पहुंचे जॉन सीना, वीडियो देख लोग बोले- हद है

  • Oscars 2024 Highlights: ऑस्कर्स 2024 के स्टेज पर जब जॉन सीना बिना कपड़ों के पहुंचे तो हर कोई दंग रह गया। वह पहले झिझक रहे थे फिर होस्ट ने उनकी मदद की। इसके बाद जो हुआ वो चर्चा में है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 March 2024 03:01 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्कर्स 2024 में विनर्स की घोषणा के बाद इवेंट के हाइलाइट्स सुर्खियों में हैं। अवॉर्ड शो के साथ जॉन सीना का नाम ट्रेंड कर रहा है। इसकी वजह भी काफी इंट्रेस्टिंग है। वह स्टेज पर नेकेड पहुंचे थे। अब उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। WWE स्टार जॉन सीना ऑस्कर्स में बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड प्रजेंट करने पहुंचे थे।

झिझक रहे थे जिम

ऑस्कर्स के स्टेज पर कुछ ऐसा हुआ जो लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा। होस्ट जिम्मी किमेल ने जब हिंट किया कि स्टेज पर कोई नेकेड आने वाला है तो वहां मौजूद सारे लोग हंस पड़े। उनके पीछे जिम दिखाए गए। जिम बिना कपड़े के आने पर झिझक रहे थे। तभी होस्ट ने उनको मनाया। इस पर जॉन सीना बोले कि मेल बॉडी मजाक नहीं है। इसके बाद होस्ट ने उन्हें वो लिफाफा दिया जिसमें विनर का नाम था। जिम ने अपने प्राइवेट पार्ट्स उस लिफाफे से कवर किए।

बेहद जरूरी है कॉस्ट्यूम

वह बचते-बचाते माइक पर पहुंचे और बोले, कॉस्ट्यूम्स... यह सुनकर हंसने लगे। फिर बोले, बहुत जरूरी होती है। शायद सबसे ज्यादा जरूरी। इसके बाद जिम बोले कि वह अब लिफाफा नहीं खोल सकते। वह लिफाफा पकड़े खड़े रहे, इसके बाद होस्ट ने आकर नॉमिनीज के नाम अनाउंस किए। जिम के इस ऐक्ट पर पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा।

लोगों के रिऐक्शंस

यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा है, जॉन सीना ऑस्कर्स के स्टेज पर नेकेड पहुंच गए, क्या यह क्रेजीनेस नहीं? एक और ने लिखा है, हम सबको अब मान लेना चाहिए कि जॉन सीना को अब ये सब और होस्ट करना चाहिए। क्या हम मूवऑन कर पाएंगे?

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें