Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Oscars 2024 Winners List Academy Awards Oppenheimer Poor Thinks Cillian Murphy Robert Downey Jr

Oscars 2024 Winners List: ओपेनहाइमर बनी बेस्ट फिल्म, यहां देखें ऑस्कर विजेताओं की पूरी लिस्ट

Oscars 2024 Winners List: ऑस्कर्स 2024 का समापन हो गया है। 24 कैटगरी के विजेताओं के नामों का ऐलान हो गया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 March 2024 06:09 AM
share Share
Follow Us on

96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के विजेताओं का ऐलान हो गया है। लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ और सभी कैटेगरीज के विजेताओं के नाम घोषित किए गए हैं। इस साल क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' को सबसे ज्यादा 13 नॉमिनेशंस मिले थे। हालांकि, अवॉर्ड सिर्फ सात कैटेगरीज में ही मिला है। वहीं ‘पुअर थिंग्स’ ने अपने नाम चार अवॉर्ड किए हैं। यहां देखिए विजेताओं की पूरी लिस्ट।

बेस्ट फिल्म 

ओपेनहाइमर

बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

एम्मा स्टोन (फिल्म- पुअर थिंग्स)

बेस्ट डायरेक्शन अवॉर्ड 

क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)

बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

किलियन मर्फी (ओपेनहाइमर)

बेस्ट ओरिजनल म्यूजिक अवॉर्ड

बिली इलिश और फिनीस ओ'कोनेल (फिल्म- बार्बी, गाना- व्हाट वाज आई मेड फॉर?)

बेस्ट ओरिजनल स्कोर अवॉर्ड

लुडविग गोरानसन (ओपेनहाइमर)

बेस्ट साउंड अवॉर्ड 

द जोन ऑफ इंटरेस्ट

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड

द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी अवॉर्ड 

ओपेनहाइमर

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म अवॉर्ड

20 डेज इन मारियुपोल

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड

द लास्ट रिपेयर शॉप

बेस्ट फिल्म एडिटिंग अवॉर्ड

ओपेनहाइमर

बेस्ट विज़ुअल इफेक्ट्स अवॉर्ड 

गॉडज़िला माइनस वन

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड

रॉबर्ट डाउनी जूनियर (फिल्म- ओपेनहाइमर)

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म अवॉर्ड

द जोन ऑफ इंटरेस्ट

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन अवॉर्ड

पुअर थिंग्स

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन अवॉर्ड

पुअर थिंग्स

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग अवॉर्ड

पुअर थिंग्स

बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले अवॉर्ड

अमेरिकन फिक्शन

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले अवॉर्ड

जस्टिन ट्रिट और आर्थर हरारी (फिल्म- एनाटॉमी ऑफ ए फॉल)

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म अवॉर्ड

द बॉय एंड द हेरॉन

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड

'वॉर इज ओवर! इंस्पायर्ड बाई द म्यूजिक ऑफ जॉन एंड योको'

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड

डा'वाइन जॉय रैंडोल्फ (फिल्म- द होल्डओवेर्स)

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें