Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Orry to make bollywood debut PVR INOX Deletes Poster Netizens React says another PR Stunt

Orry Bollywood Debut: ओरी करने जा रहे बॉलीवुड डेब्यू? PVR INOX ने पोस्टर शेयर करते ही किया डिलीट

  • सोशल मीडिया सेनसेशन ओरी की बॉलीवुड के तमाम सितारों से दोस्ती है। वो अक्सर बॉलीवुड सितारों के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं। क्या अब ओरी खुद बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं?

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 10:08 PM
share Share
Follow Us on

सोशल मीडिया स्टार और बॉलीवुड के तमाम सितारों के दोस्त ओरी अक्सर चर्चा में रहते हैं। ओरहान अवात्रामणि (ओरी) को लेकर चर्चा है कि वो अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। ये चर्चा तब शुरू हुई जब PVR INOX ने एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्टर में ओरी अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं। हालांकि, PVR INOX ने पोस्टर शेयर करते ही उसे डिलीट कर दिया। जैसे ही PVR INOX ने पोस्टर शेयर किया, वो पोस्टर वायरल हो गया और चर्चा होने लगी कि शायद ओरी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।

PVR INOX ने शेयर किया कौन सा पोस्टर?

PVR सिनेमा ने अपने आधिकारिक हैंडल से ये पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर को शेयर करते हुए पीवीआर सिनेमा ने कैप्शन में लिखा- "ओरी स्पिल्स इट ऑल इन #Orryginal! सोशल मीडिया से बड़े स्क्रीन डेब्यू तक, ओरी को देखिए जैसे पहले कभी नहीं देखा, केवल #PVRINOX पर।"

 

पीवीआर सिनेमा द्वारा शेयर किया पोस्टर जो बाद में डिलीट कर दिया गया

पोस्टर देख क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स

इस पोस्ट में ओरी बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। हालांकि, पीवीआर सिनेमा ने ओरी का पोस्टर शेयर करते ही उसे डिलीट कर दिया। पोस्टर वायरल होते ही लोगों ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा कि अलग पीआर स्टंट…सही है कुछ तो अलग है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, "लॉल, फ्लॉप/डिजास्टर होगा प्लीज इसपर पैसे बर्बाद ना करो। वहीं, एक यूजर ने लिखा- ताली 2 आ रही होगी। वहीं, एक यूजर ने पूछा कि ओरी को रोल क्या मिलेगा, हाथ कहां रखेगा।

बिग बॉस और लाफ्टर शेफ्स में नजर आ चुके हैं ओरी

बता दें, ओरी बॉलीवुड के फेवरेट हैं। वो अक्सर बॉलीवुड सितारों के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। वहीं, ओरी टीवी शो बिग बॉस और लाफ्टर शेफ्स में गेस्ट के तौर पर नजर आ चुके हैं। वहीं, ओरी हाल ही में अंबानी परिवार में हुई शादी का हिस्सा भी रहे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें