Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़orry sudden kiss to urvashi rautela during india pakistan match video goes viral

भारत-पाक मैच के जश्न में ओरी ने उर्वशी रौतेला को कर दिया किस, यूजर्स बोले-उदित नारायण जी

  • भारत पाकिस्तान के मैच के जश्न के बीच उर्वशी रौतेला और ओरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ओरी को उर्वशी को अचानक किस करते देखा जा सकता है, जिससे वो नाखुश नजर आ रही हैं। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स ओरी को उदित नारायण बता रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाक मैच के जश्न में ओरी ने उर्वशी रौतेला को कर दिया किस, यूजर्स बोले-उदित नारायण जी

उर्वशी रौतेला और ओरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच को देखने दुबई इंटरनेशनल के स्टेडियम पहुंची हुई हैं। उनके साथ ओरी भी हैं। दोनों स्टेडियम में जीत का जश्न मना रहे होते हैं कि तभी ओरी एक्ट्रेस को गले लगाते हुए अचानक से किस कर देते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ओरी के इस तरह से गले लगने और जबरदस्ती किए गए किस से खुश नहीं लग रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स ओरी के इस बर्ताव को उदित नारायण के विवादित वीडियो से जोड़ रहे हैं।

उर्वशी रौतेला भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच को देखने दुबई पहुंची थीं। उनके साथ ओरी भी थे। मैच जीतने के जश्न में ओरी डूब गए और एक्ट्रेस को किस कर बैठे जो सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है। एक यूजर्स ने लिखा, ‘इसने भी उदित जी किया है', एक और यूजर ने लिखा 'पहला आदमी जिसने उर्वशी के साथ dabidi dabidi पर डांस किया', एक और यूजर ने लिखा, 'डाकू महाराज का छोटा हीरो'।

बता दें, हाल में ओरी और उर्वशी की शादी की खबरें भी उड़ी थीं। दरअसल, आदर जैन और आलेखा अडवाणी ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थीं। दोनों को शादी की बधाई देते हुए उर्वशी ने कमेंट किया था कि शादी में शामिल होने का इंतजार नहीं कर सकती। ओरी ने इसी कमेंट के जवाब में रिप्लाई किया कि 'हमारी शादी'। इसके बाद से दोनों की शादी की अफवाहें तेज हो गई। हालांकि, ये एक तरह का मजाक था।

वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला को हाल में फिल्म डाकू महाराज में देखा गया था। इस फिल्म में उनका गाना dabidi dabidi खूब वायरल हुआ। अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर कर दी गई है। फिल्म के OTT पोस्टर से एक्ट्रेस को हटाए जाने की वजह से वो खबरों में बनी रही हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें